Election Result 2022: बीजेपी मुख्यालय में आज होगा जीत का जश्न, पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (10 मार्च) शाम को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि मणिपुर और गोवा में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

बीजेपी मुख्यालय में होगा जीत का जश्न

विधान सभा चुनावों में जीत का जश्न मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी शामिल होंगे.

उप्र में बढ़त के साथ भाजपा चार राज्यों में आगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक दृष्टि से अहम उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत की ओर बढ़ रही है और तीन अन्य राज्यों के रुझानों में बढ़त बनाए हुए है. देश के पांच राज्यों में फरवरी और मार्च में मतदान हुआ था. केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा दिन के अंत तक इनमें से चार राज्यों में जीत का परचम लहरा सकती है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा आगे है. सभी की निगाहें राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केनेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में लगातार दूसरी बार काबिज होने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी 2017 में 312 सीटों पर दर्ज की थी जीत

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में से 401 सीट के उपलब्ध रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ दल 243 से ज्यादा सीटों पर आगे हैं. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 312 सीट जीती थीं. भाजपा इस बार अपने पिछले प्रदर्शन से भले ही पीछे है, लेकिन वह आधी से अधिक सीट आसानी से जीतती नजर आ रही है. पिछले तीन दशकों से अधिक समय में पहली बार ऐसा होगा, जब कोई दल राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सरकार बनाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button