
धरमजयगढ़ के डॉक्टर ने नर्स का काम देने के बहाने युवती से किया दैहिक शोषण आरोपी डॉक्टर जेल दाखिल
रिपोर्टर पावेल अग्रवाल
नर्स का काम देने के बहाने लड़की के साथ अवैध संबंध बनाने वाले धरमजयगढ़ के एक डॉक्टर को जेल आखिकार जेल दाखिल किया गया । मामले को लेकर पीडि़ता ने धरमजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है।धरमजयगढ़ पुलिस को दिए अपने बयान में पीडि़ता ने बताया है कि तबियत खराब होने पर धरमजयगढ़ के डॉक्टर खुर्शीद खान पीड़िता का इलाज करने उसके यहां आता था। और इसी आने जाने के दौरान डॉ खुर्शीद ने अपने शगुप्ता हॉस्पिटल में नर्स का काम देने की बात कहकर पीडिता के साथ शारिरिक संबंध बनाने लगा वहीं जिसके बाद पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी और मामले की रिपोर्ट धरमजयगढ़ थाने में दर्ज कराई वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस नव ततपरता दिखाते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 का केस दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की और न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी डॉक्टर को जेल भेजा गया है।