गृहमंत्री साहू ने कहा समाज में बुराईयो को त्यागकर सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम अहिल्दा में साहू संघ के द्वारा साहू धर्मशाला भवन अहिल्दा का लोकापर्ण कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री शकुन्तला साहू ने किया। प्रमुख अतिथि के तौर पर थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छ.ग. शासन, विपीन साहू अध्यक्ष दुग्ध संघ छ.ग. शासन, सुदीप साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड वही, विशिष्ट अतिथि में धनंजय साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, पदमेश्वरी साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अच्छेराम साहू संयोजक, बद्रिका साहू संयोजक, संतोषी साहू स्थापन्न सरपंच ग्राम अहिल्दा प्रमुख रूप से उपस्थित रही। कर्मा माता मंदिर साहू धर्मशाला भवन एवं कर्मा जयंती के अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सामाजिक पदाधिकारियों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। समाज में जितना हो सके लोगो को जोड़ने का काम करें, तोड़ने का काम न करें। गृह मंत्री ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को त्यागकर हम सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। हर गांव में सामाजिक समरसता बनी रहे, इसका भी सबको ख्याल करना होगा। समाज को बुराइयो से बचाना एवं सामाजिक समरसता बनाये रखना ही हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। समाज में मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान देते हुए उन्हे आगे बढ़ाना चाहिए। बुराइयों को छोड़कर अच्छी चीजें सीखने की प्रवृत्ति समाज में होनी चाहिए और समाज के सशक्त संगठन के लिए हमेशा महिलाओ को आगे रखना चाहिए। समाज के लोगो को दिखावे से दूर कर संगठित होकर नई दिशा देने की जरूरत है, तभी समाज में बदलाव आ सकेगा। जीवन में कभी भी घमंड और अभिमान नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम को संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान थानेश्वर साहू, धनंजय साहू, बुधराम साहू, सुश्री पदमेश्वरी साहू, रीवाराम साहू, बाबूलाल साहू, अशोक साहू, सरपंच संतोषी साहू, अच्छेराम साहू, बद्रिका साहू, नर्सिंग साहू, पोष कुमार साहू, अरविन्द साहू, परमेश्वर यदु, कोमल वर्मा, देवीलाल बार्वे, प्रताप डहरिया, अजय ताम्रकार, नरेन्द्र वर्मा, रामाधार साहू, सुनील साहू आदि कार्यकर्ता व समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button