UPI Payments: PM Modi ने यूपीआई के बढ़ते चलन पर कही ये बात, जान लीजिए

PM Modi On UPI Payment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश में डिजिटलीकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं जिसके चलते देश में धीरे-धीरे डिजिटल सर्विसेज बढ़ रही हैं. भारत में हो रहे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface-UPI) और डिजिटल लेनदेन के आंकड़े को देखें तो पीएम मोदी का सपना साकार होता दिख रहा है. पीएम मोदी ने खुद यूपीआई डिजिटल पेमेंट पर बड़ी बात कही है.

पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

प्रधानमंत्री ने डिजिटल पेमेंट पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया, ‘मैंने अक्सर यूपीआई और डिजिटल लेनदेन के बारे में बात की है. आपने यूपीआई लेनदेन के बढ़ते चलन पर अपनी बात प्रभावी ढंग से रखने के लिए डाटा सोनिफिकेशन का सहारा लिया है. यह मुझे वास्तव में पसंद आया. यह बहुत ही रोचक, प्रभावशाली और स्पष्ट रूप से जानकारी देने वाला है.’ पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में @indianpixels को टैग भी किया है.

एक साल में सामने आया चौकने वाला आंकड़ा

पीएम मोदी ने यूपीआई पेमेंट की तारीफ की है. अगर आप भी डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा देखेंगे तो तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल पेमेंट के आंकड़े जारी किए हैं. एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 में यूपीआई के जरिये 9,60,581.66 करोड़ रुपये के लेनदेन हुए हैं. जबकि मार्च 2021 में यूपीआई के जरिये कुल 5,04,886.44 करोड़ रुपये के लेनदेन हुए थे. यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल यह आंकड़ा 90.25 फीसदी ज्यादा है.

वॉल्यूम के लिहाज से 98 फीसदी बढ़ोतरी

एनपीसीआई की तरफ से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, महज एक साल में यूपीआई लेनदेन में वॉल्यूम के हिसाब से लगभग 98 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2022 के मार्च में यूपीआई के जरिये 540.56 करोड़ लेनदेन हुए जबकि मार्च 2021 में यह 273.16 करोड़ था. यानी एक साल में डिजिटल लेनदेन का आंकड़ा 97.89 फीसदी बढ़ा है. अगर फरवरी पर नजर डालें तो इस साल फरवरी में में यूपीआई के जरिये कुल 452.74 करोड़ लेनदेन हुए, जबकि जनवरी 2022 में यह 461.71 करोड़ था. इस समय देशभर के 313 बैंक यूपीआई से लेनदेन की सुविधा दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button