
खरसिया। युवक कांग्रेस का प्रदेश एवं रायगढ़ जिले में चुनाव होना है जिसकी सुगबुगाहट होना आरंभ हो गई है। रायगढ़ जिले में होने वाले यूथ कांग्रेस के चुनाव में जिला अध्यक्ष जिला महासचिव व जिला उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, ग्रमीण अध्यक्ष के लिए भी यूथ कांग्रेस के लोग अपनी अपनी दावेदारी करते नजर आ रहे है। होने वाले सभी चुनाव ऑनलाइन मोड़ में किये जायेंगे। यूथ कांग्रेस जिला महासचिव में अंकित अग्रवाल का नाम आने से जिले के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।
खरसिया नगर के होनहार युवक अंकित अग्रवाल ने भी जिला महासचिव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है इन्होंने कांग्रेस पार्टी में हमेशा सक्रियता के साथ काम किया अंकित अग्रवाल सामाजिक धार्मिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है इनकी इसी सक्रियता की वजह से खरसिया विधायक उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नजदीकियों में गिनती गिनी जाती है जिसका सीधा लाभ अंकित अग्रवाल को होने वाले यूथ कांग्रेस के चुनाव में मिलेगा। युवा कांग्रेस के रायगढ़ जिला महासचिव पद के लिये खरसिया के अंकित अग्रवाल को हरी झंडी मिलने से खरसिया व जिले के यूथ कांग्रेस में उत्साह देखा जा रहा। पार्टी में इनकी लगन व मेहनत से जिले के सभी लोग इस युवा नेता को जानते पहचानते है जिसका सीधा फायदा अंकित को महासचिव के होने वाले चुनाव में जीत दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका साबित होगी।