
कोरोना की चौथी लहर की आशंका, शत-प्रतिशत लोगों के टीकाकरण में जुटा स्वास्थ विभाग
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर के बाद चौथी लहर आने की संभावना जतायी जा रही है। इसके लिए स्वास्थ विभाग एलर्ट हो गया है। कोरोना जांच से लेकर वैक्सीनेशन तक के कार्य को तेज कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर शासन-प्रशासन ने भी आवश्यक तैयारी शुरू कर दिए है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना की चौथी लहर देखी जा रही है। इसी घातक बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण की तैयारी की जा रही है। इसी तारतम्य में सामुदायिक केन्द्र लवन में कोरोना की रोकथाम के लिए बच्चो से लेकर बुजूर्गो तक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस बीमारी से सावधान रहने के लिए आम लोगों को भी इस महामारी के खिलाफ सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
वैक्सीनेशन व जांच अभियान एक बार फिर तेज
चौथी लहर की आशंका को देखते स्वास्थ विभाग गंभीर हो गया है। टीकाकरण महाअभियान चलाकर शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। काफी दिनों तक कोरोना का मरीज नहीं मिलने पर लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे थे। अब फिर से चौथी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा रहा है।
वंचित लोग जल्द से जल्द कराए वैक्सीनेशन
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार प्रेमी ने बताया कि संभावित चौथे लहर से बचाव के लिए कोविड जांच व वैक्सीनेशन अभियान तेज करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके तहत लवन क्षेत्र अन्तर्गत वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया गया है। सभी वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले व प्रीकाॅशनरी डोज लेने की समयावधि पूरी कर चूके है वे व्यक्ति नजदीकी वैक्सीनेशन सेेटर पहुंचकर बूस्टर डोज लेने की अपील की है। वैक्सीन से वंचित लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने विशेष अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेट किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी कर लिया गया हैं वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेशन कुमार प्रेमी, डाॅ. गुलशन पटेल, नेत्र सहायक अधिकारी डाॅ. दुर्गेश बंजारे, वैक्सीन प्रभारी ओमप्रकाश यादव सहित स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है।