
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव के मार्गदर्शन एवं बलोदा बाजार जिला अध्यक्ष भोलेशवर वर्मा के नेतृत्व में आज जिला बलौदा बाजार (लिमाही) में श्री राम हॉस्पिटल के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया जी, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर प्रेरकों को नियमित रोजगार देने की मांग एवं चर्चा -परिचर्चा करते हुए सरकार की वादा को दिलाते हुए ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें मंत्री शिव डहरिया एवं माननीय नितिन त्रिवेदी के द्वारा प्रेरकों की मांगों को जायज मानते हुए मुख्यमंत्री से चर्चा करने एवं प्रेरक संघ के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री से मिलाने की बात कही वहीं बीजेपी सांसद महोदय विजय बघेल के द्वारा भी हर संभव सहयोग करने की बात कहीं गई।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम कठोत्रे ने बताया कि 31 मार्च 2018 से बेरोजगार होते हुए भी प्रेरक संघ दिन-रात निरंतर संघर्ष एवं सहयोग कर रहे हैं हमारे पास पक्ष विपक्ष के 40 विधायक मंत्री ने लिखकर प्रेरक को नियमित रोजगार देने हेतु अपनी सहमति जताते हुए लिखित में अनुशंसा पत्र शासन को लिख चुके हैं तथा सरकार की चुनावी जन घोषणा पत्र और माननीय टी एस बाबा के लिखित आश्वासन के आधार पर प्रेरक संघ का संघर्ष जारी है कोरोना काल के दौरान संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रुपए सहयोग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संघ के द्वारा जन कल्याण हेतु रक्तदान महादान का कार्यक्रम रायपुर में कर चुके हैं इन्हीं संघर्ष और सहयोग के कारण आज प्रेरक संघ अपने रोजगार हेतु संघर्षरत हैं और सरकार से अपनी चुनावी वादा को पूरा करने हेतु मांग कर रहे हैं
इस दौरान जिला अध्यक्ष भोलेशवर वर्मा, शैलसेन ,रामप्यारी यादव, कुलेश्वरी यादव ,दिलीप ध्रुव ,नरेंद्र सेन, अमित वर्मा आदि प्रेरक साथी उपस्थित रहे।