छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का सम्मान समारोह सम्पन्न

अशोक सारथी
आप की आवाज
*छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का सम्मान समारोह तैयारी बैठक सम्पन्न*
*रायगढ़ जिलाध्यक्ष बने प्रताप बेहरा महासचिव दुलेन्द्र पटेल
धौंराभांठा:-केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार में 19 जून 2022 को करण भवन तमनार में प्रदेश के पत्रकारों का सशक्त यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पं क्र 653 जिला रायगढ़ द्वारा सम्मान समारोह तैयारी बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम  के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई जहाँ प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से रायगढ़ जिलाध्यक्ष पद पर प्रतापनारायण बेहरा,जिला महासचिव दुलेन्द्र कुमार पटेल,उपाध्यक्ष शिवराज चौहान,संरक्षक द्वारिका ठाकुर,गिरिजाशंकर पटेल,दयानंद पटनायक  को नियुक्त किया गया।
सर्वप्रथम देवऋषि नारदमुनि मां सरस्वती की जयकारा के साथ अतिथियों का परिचय स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन लगातार प्रदेश में पत्रकारों के हित सुरक्षा हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है। चार वर्ष में ही प्रदेश में हजारो सदस्य द्वारा स्वच्छ छवि,निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ चौथा स्तंभ का दायित्व कुशल पूर्वक निर्वहन किया है। तमनार इकाई के पत्रकार साथी कोरोना संकटकाल मे प्रसंशनीय कार्य किया।  पत्रकारिता तपस्या है समाज जनहित की मुद्दों,शासन प्रशासन की छुपी कमजोरी,असफलता सफलता को निष्पक्ष  निर्भिक लेखन करें। अपने नेतृत्व क्षमता को  सकारात्मक सोच के साथ सब संगठित होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करें। यूनियन द्वारा आपके हर दुख सुख में हमेशा साथ हैं और साथ रहेंगे। उन्होंने रायगढ़ जिले में सम्मान समारोह ( कर्मवीर,पुलिस,कलमवीर,कोरोना वीर,प्रतिभाशाली) हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा में स्थान, अतिथि,मंच,सम्मान,विभिन्न व्यवस्था बेहतर करने प्रोत्साहित किये।प्रदेश संयुक्त सचिव तिलका साहू ने संगठन की एकता,सुदृढता विभिन्न बैठक गतिविधियों को बताते पत्रकारों को बीमा का लाभ,स्वास्थ्य जांच उपचार अन्य सम्बन्ध में बताया गया। उन्होंने रायगढ़ जिले में विभिन्न क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान समारोह को भव्य करने प्रोत्साहित किया।
वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर पटेल ने देश का चौथा स्तम्भ पत्रकारो की महत्ता को बताते पत्रकारों को एकता का परिचय देते तन मन धन से सम्मान समारोह को ऐतिहासिक बनाने आग्रह किया। बैठक का कुशल मंच संचालन जिला महासचिव दुलेंद्र पटेल एवं जिलाध्यक्ष प्रतापनारायण बेहरा ने छग जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष,अन्य सदस्यों एवं  जिले ब्लॉक से आये पत्रकारों का आभार व्यक्त किया गया। सम्मान समारोह तैयारी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ,प्रदेश संयुक्त सचिव तिलका साहू,कु.रीतू नामदेव,कु.पूजा मोहिले,चंद्रशेखर दास वैष्णव,वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर पटेल,द्वारिका सिंह ठाकुर,दयानंद पटनायक,प्रतापनारायण बेहरा,दुलेन्द्र पटेल,राजेश गुप्ता,वीरेन्द्र साहू,अशोक सारथी,ओंकारेश्वर दास,अविनाश दास,अमरदीप चौहान,निरंजन गुप्ता,शिवराज चौहान,सुनील बेहरा,देवचरण भगत अन्य  पत्रकार गणो की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button