भारत की T20 टीम से बाहर हो जाएंगे विराट कोहली ?
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं, उनके बगैर टीम इंडिया की कल्पना करना भी क्रिकेट फैन्स को अजीब सा लगता है। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को लगता है कि विराट कोहली का भारतीय टी20 टीम में बने रहना पक्का नहीं है और अब उनकी फॉर्म पर भी सेलेक्टर्स की नजरें टिकी होंगी। दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर टी20 टीम के मध्यम क्रम में अपनी जगह बना रहे हैं, ऐसे में विराट के लिए टी20 टीम में जगह कायम रखना मुश्किल हो सकता है।
जाफर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘कोहली खेलते हैं और इसमें कोई शक नहीं है, मगर अब उनकी फॉर्म पर निगाह रहेगी। IPL में उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा था। वह अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं। दीपक हूड्डा चयनकर्ताओं को ऑप्शन देते हैं, वह गेंदबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।’
वसीम जाफर ने आगे कहा कि, ‘मैं कह चुका हूं कि विराट कोहली को कुछ मैच खेलने का अवसर मिलेगा, और फिर शायद चयनकर्ता उनकी फॉर्म को लेकर फैसला लें। उनका रास्ता इसलिए मुश्किल है, क्योंकि कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। बीते टी20 वर्ल्ड कप में उनका स्ट्राइक रेट और अप्रोच दोनों सवालों के घेरे में था। मुझे लगता है कि हमें हमेशा भविष्य के संबंध में सोचते रहना चाहिए।’