
अघोर गुरु पीठ बनोरा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
आप की आवाज
*अघोर गुरु पीठ बनोरा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
*मास्क लगा दूरी बनाकर गुरु दर्शन का लिया लाभ
रायगढ़ :- आज अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में प्रातः काल से ही शिष्यों ने कतार बद्ध होकर मास्क लगाकर अपने गुरु बाबा प्रियदर्शी राम जी के दर्शन का लाभ लिया l विदित हो की गुरु शिष्य की परंपरा का यह महोत्सव अघोर पंथियों के जीवन में विशेष महत्व रखता है l विगत दो वर्षो से कोरोंना के मद्देनजर अघोर पीठ ट्रस्ट बनोरा ने राज्य शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के पालन हेतु सभी आयोजनों को स्थगित रखा l ट्रस्ट विशेष रूप से गुरु पूर्णिमा स्थापना दिवस अघोरेश्वर जन्मोत्सव महानिर्वाण दिवस सहित शारदीय व चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन करता है l इन आयोजनों के दौरान अघोर पंथ से जुड़े शिष्य दूर दराज से श्रद्धापूर्वक आश्रम आते है
* विशेष रूप से गुरु पूर्णिमा के दिन देश के विभिन्न राज्यों से भक्तो का गुरु दर्शन हेतु आगमन होता है l कोरोना काल के दौरान आश्रम द्वारा गाइड लाइन का पालन करने हेतु अपील जारी की गई l राष्ट्र निर्माण में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की भूमिका अहम है l प्रबंधन ने आज गुरु पूर्णिमा आयोजन हेतु वाहन पार्किंग आगमन निकासी हेतु बेरीकेट्स लगाकर विशेष प्रबंध किए गए l
* पुलिस प्रशासन विद्युत विभाग नगर निगम सहित ग्राम वासियों की चाक चौबंद व्यवस्था के साथ साथ प्रवेश द्वार में प्रबंधन द्वारा मास्क उपलब्ध कराया गया l इसके बाद कतार बद्ध होकर दूरी का पालन करते हुए अघोर पंथियों ने बाबा प्रियदर्शी राम जी का आशीर्वाद ग्रहण किया l प्रातः काल से आशीर्वचन के पूर्व तक बाबा प्रियदर्शी राम जी ने शिष्यों को दर्शन दिए उनके बाद जीवन के आध्यात्मिक मूल्यों से जुड़े विषयों पर आशीर्वचन दिया l इनके आशीर्वचन सामाजिक बदलाव का माध्यम बन रहे है l


