*रायगढ़ के P.D collage मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा |रायगढ़ के P.D collage मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा…*
बीती रात विद्यार्थी परिषद को सूचना मिलता है की रायगढ़ के P.D collage में प्रवेश प्रक्रिया जो चल रही है इस दौरान किसी पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया में छेड़खानी हुई हैं अधिकतम अंक प्राप्त विद्यार्थी के स्थान पर कम अंक प्राप्त विद्यार्थियों का केवल पहचान मात्र होने से कॉलेज के सीटो पर कब्जा रातों – रात तत्काल प्रभाव से प्रवेश की समयावधि 19/07/2022 से घटाकर 16/07/2022 की दोपहर 12:00 बजे कर दिया जाना ‚ ये सूचना विद्यार्थियों को न दिया जाना इस तरह से विद्यार्थियों के मूल अधिकारों का हनन हो रहा था । अगली सुबह विद्यार्थि परिषद के नए नगर मंत्री मनोज अग्रवाल एवम अपने नगर कार्यकारणी की टीम तथा महाविद्यालय की कार्यकारणी उन सभी विद्यार्थियों सहित जो कॉलेज में चल रहे इस भ्रष्टाचार से पीड़ित थे सभी को लेकर विद्यार्थि परिषद जब P.D collage पहुंचा तब पता चलता है की प्राचार्य मोहदय छुट्टी पर है कॉलेज प्रशासन का ऐसा रवैया जब देखने को मिला तब विद्यार्थि परिषद ने प्राचार्य के कार्यालय के सामने मोर्चा खोलते हुए उन सभी प्रश्नों को उठाया जो विधार्थियो के द्वारा कॉलेज प्रशासन के ऊपर अपने मन में उठ रहे थे जिसमे से मुख्य प्रश्न ये था कि कॉलेज वे कौन तानाशाह है जिनके इशारे पर चल रहा है और ऐसा घटिया खिलवाड़ विधार्थियो के भविष्य से किया जा रहा है कॉलेज प्रशासन के सभी अधिकारी और सभी शिक्षक छुपी साधे हुए थे परंतु विधार्थी परिषद ने समय के साथ उग्र होते हुए उपस्थित प्रभारी से लिखित में आश्वासन लिया की प्राचार्य दिनांक 18/07/2022 दिन सोमवार को कॉलेज में उपस्थित रहेंगे तथा विधार्थी परिषद के सवालों का जवाब देते हुए कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे ऐसे में विधार्थी परिषद आगामी सोमवार को अपने सभी प्रश्नों और मांगो को लेकर कॉलेज में प्राचार्य के सामने पुनः उपस्थित होगी