
भेडरी के बच्चों ने प्रत्यक्ष मतदान से बनाई बाल केबिनेट खेला खेल में चला मस्ती की क्लास
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसारद्वा स्कुलो में प्रत्येक शनिवार को बस्तमुक्त किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर,जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर,संकुल प्राचार्य के एल कंवर,संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा के मार्गदर्शन में लोहरसी संकुल में हो रहा है विविध आयोजन। उन्हें गणित के जोड़ घटाने के लिए गुरुजी ने नहीं बोला और ना ही अंग्रेजी पढ़ने पड़ी। बल्कि सुबह 7:30से 11:45तक पीटी योगा से लेकर लूडो,गीत,कविता,खेल-खेल में व्यस्त रहें। इस मस्ती की पाठशाला में प्राथमिक शाला भेंडरी सहित लोहरसी संकुल के सभी स्कुलो के सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे।दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग ने तय किया है कि प्रत्येक शनिवार को कक्षा पहली से आठवी तक बच्चों को बस्ता लेकर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। यानी यह दिन बस्ता रहित दिवस बैकलेस डे रहेगा। इस दिन बच्चे बिना बस्ते के ही पढ़ेगें और यह पढ़ाई खेलकूद से लेकर तरह-तरह के रचनात्मक गतिविधियां,खेलकूद,बौद्धिक विकास एवं क्षमता विकास ,पर्यावरण सुरक्षा ,आत्मरक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि पर लबरेज होगी। नया सत्र 16 जून से प्रारंभ हो चुका है । बैकलेस डे निर्देश सभी स्कूलों में पहुंच चुका है। इसी निर्देश के परिपालन में कल 16 जुलाई को प्राथमिक शाला भेंडरी में बैकलेस डे की मस्ती की पाठशाला खूब सुर्खियां बटोर रही है।बैकलेस डे की शुरुआत प्रार्थना में राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से प्रारंभ हुआ। प्रेरक गीत, समाचार वाचन,आज की ताजा खबर, शपथ ,लेकर प्रार्थना समाप्ति के पश्चात व्यायाम करते हुए बैंड बाजा के साथ भारत माता की आकर्षक झांकी बना लिया। संस्था में पदस्थ शिक्षक रेखराम निषाद विभिन्न प्रकार की योगासन और प्राणायाम करके इसके लाभ की जानकारी दिया गया। जैसे जैसे समय व्यतीत होता गया वैसे ही स्कूल का माहौल और ही मजेदार बनता गया।। सभी बच्चे खेल गाड़ियां में खेल खेल से जोड़ना ,घटाना, अंग पहचान ,लूडो ,चेस ,कैरम, शतरंज ,रस्सी कूद आदि। खेलते हुए बहुत ही खूब मजा लिया। सभी बच्चों का उत्साह को देखने योग्य था। खेलने के बाद विद्यालय में स्थित स्मार्ट टीवी की सहायता से सभी बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधि प्रस्तुत किया। जिसमें संस्था के शिक्षक प्रदीप साहू ने बच्चों को स्वयं नृत्य करके अलग-अलग गीत में जैसे लकड़ी की काठी ,बम बम बोले मस्ती में डोले ,अरपा पैरी के धार ,गीत पर बच्चों को नित्य करके सिखाया बच्चे बहुत ही अच्छी तरह से नित्य कर माहौल को और मजेदार बना दिया।सरपंच ग्राम पंचायत भेंडरी मोहन लाल साहू के उपस्थिति में प्रयत्क्ष मतदान के द्वारा बाल केबिनेट का गठन किया गया पीठासीन अधिकारी शिक्षक टीकूराम ध्रुव,मतदान अधिकारी एक लालजी सिन्हा,दो रेखराम निषाद,तीन प्रदीप कुमार साहू के रूप में कार्य किया।सरपंच मोहनलाल साहू ने निर्वाचन प्रक्रिया के द्वारा बाल केबिनेट गठन कर निर्वाचन प्रकिया से बच्चों को अवगत कराने की कार्य का सराहना किए।शाला नायक खुशबू साहू एव बाल केबिनेट के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं बधाई दी।आज के बस्ता रहित दिवस को सफल बनाने में संस्था के सभी शिक्षक ने अपना पूर्ण सहयोग दिया इसमें प्रा शा के प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी, लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद, प्रदीप साहू,खुशबू साहू,भूपेंद्र साहू,ममता साहू,मेनका,लोकेश्वरी, हर्षिता, धात्री,लुप्ताजंली, दिव्या, टुकेश,युवराज,शिवा कुमार,सहित सभी विद्यार्थियों ने खूब मजे के साथ आज के दिन को सफल बनाने में योगदान दिया ।प्राथमिक शाला भेंडरी के शिक्षक नए नए तरीके से खेल खेल में बच्चों को पढ़ाने स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन कराते हैं, जो बहुत ही सराहनीय । साथ-ही हमारे शिक्षक गण, रसोईया, सफाई कर्मी, ग्रामवासी हमारे स्कूल का सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं।