
पखांजुर से बिप्लब कुंडू–18.7.22
गोधन न्याय योजना में लापरवाही पर 14 ऑफ़सरो को दी गई नोटिस—
पखांजुर,,,
नवपदस्थ कलेक्टर डॉ . प्रियंका शुक्ला ने प्रशासनिक कसावट लाने शनिवार अवकाश के दिन भी बैठकें ली । गोधन न्याय योजना की बैठक में कलेक्टर ने अपने कड़े तेवर भी दिखाए । राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही बरतने वाले जनपद व कृषि विभाग के 14 अफसरों को कलेक्टर ने नोटिस जारी करते तीन दिनों में जवाब मांगा है । कलेक्टर ने कहा गोधन न्याय योजना में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इसके अलावा कलेक्टर ने शनिवार को लोक स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कामों की समीक्षा भी की । कलेक्टर ने बैठक में पाया की जिले में गोबर खरीदी के लिए पशुधन की संख्या का पंजीयन बेहद कम है । गोठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी नहीं हो रही है । गोठान समिति द्वारा महिला स्वसहायता समूह को गोबर नहीं दिया जा रहा है । मल्टी एक्टीविटी की एंट्री एप में नहीं की जा रही है । गोठानों में उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट बिक्री में गति नहीं आ रही है । इन कारणों से सातों जनपद पंचायत के सीईओ दुर्गूकोंदल सरोज महिलांगे , भानुप्रतापपुर कावेरी मरकाम , चारामा जीएस बढ़ई , अंतागढ़ पीआर साहू , नरहरपुर पीके गुप्ता , कोयलीबेड़ा आशीष डे व कांकेर अश्वनी यादव के अलावा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भानुप्रतापपुर एनआर नेताम , कोयलीबेड़ा दिनेश कुंजाम , दुर्गकोंदल डीआर कोमरा , अंतागढ़ महात्मा तरेता , नरहरपुर एलएन नेताम , चारामा राजकुमार सिन्हा और कांकेर बी मेश्राम को कारण बताओ नोटिस जारी करते तीन दिनों में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है ।
बिगड़े हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश :
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य विभाग विभाग की बैठक लेकर बिगड़े हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत कराने कहा । जनपद पंचायतों में हैंडपंपो एवं नलजल योजना संधारण के लिए क्लस्टर बनाकर पेयजल मितान तैनात करने कहा । विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया हैंडपंप संधारण के लिए वर्तमान में 59 श्रमिक रखे गए हैं । जिले में पीएचई के 12,212 हैंडपंप के अलावा जनपद पंचायत , वनविभाग एवं खनिज विभाग में 1600 हैंडपंप हैं।
कलेक्टर ने जिले के सभी हैंडपंपों की जांच करते बिगड़े हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत कराने और 31 जुलाई तक पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन करने और ग्राम पंचायतों में बंद नलजल योजना की जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने कहा । जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के 1069 गांवों में से 1059 ग्रामों का डीपीआर तैयार हो गया है , जिसमें से 981 ग्रामों की प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल चुकी है । शेष 72 ग्रामों की तकनीकी स्वीकृति तत्काल लेने कहा ।
फील्ड भ्रमण कर किसानों को दें उन्नत खेती की जानकारी :-
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को प्रत्येक सप्ताह चार दिन फील्ड भ्रमण करते किसानों से संपर्क कर उन्हें लाभकारी एवं उन्नत खेती की जानकारी दें । राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत धान के बदले अन्य लाभकारी फसलों की खेती को जिले में बढ़ावा देने कहा।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत किसानों का पंजीयन 25 जुलाई तक पूरा करने कहा । खाद बीज उपलब्धता निरंतर बनाए रखने का निर्देश दिया । वहीं प्रत्येक गोठान में हर सप्ताह कम से कम 2 क्विंटल गोबर खरीदी करने कहा । लक्ष्य की पूर्ति नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।