
आदर्श ग्राम्य भारती तमनार में पुलिस हमर द्वार के तहत विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-
जिले के तमनार में 23.7.2022 आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमनार में बस्ता विहिन योजना अन्तर्गत पुलिस हमर द्वार कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को यातायात के नियम , साईबर क्राइम गुड टच – बेड टच पास्को एक्ट एवं अन्य अपराध के बारे में थाना प्रभारी जी . पी . बंजारे,सउनि दुर्गा चरण साहू एवं महिला आरक्षक संगीता भगत द्वारा विस्तार से चर्चा कर विद्यार्थियों में जन जागृती लाया गया टीआई बंजारे जी द्वारा उपरोक्त विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया । उन्होंने बाल अपराध , पास्को एक्ट यातायात नियम हेल्मेट की अनिवार्यता राईट साईड – रॉग साईड बाल संरक्षण अधिनियम एवं 112 की सुलभ उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया वहीं महिला आरक्षक संगीता भगत द्वारा लड़कियों के कानूनी सूरक्षा , फेसबुक , व्हाटसप , इंस्टाग्राम के उपयोग के बारे में सावधानियाँ एवं सुरक्षा के उपाय तथा फोटो सेयर न करने की हिदायत दी गयी । वहीं दुर्गा चरण साहू जी द्वारा कहानी के माध्यम से जीवन सुधारने जीवन की उपयोगिता की सलाह दी गयी पूरे कार्यक्रम में बच्चे ध्यान लगाकर कानूनी सहायता को ध्यान से सुनकर पूरे विधिक ज्ञान का अनुसरण किये।