तेल निकालने दौरान मशीन के एक्सल में महिला की फंसी साड़ी, दुर्घटना में महिला की मौत…..

थाना तमनार में तेल मिल के ऑपरेटर पर दर्ज लापरवाही से परिपूर्ण कार्य करने का अपराध

रायगढ़* । कल दिनांक 23.07.2022 को थाना तमनार में ग्राम सरईटोला का परमेश्वर राठिया (उम्र 48 वर्ष) थाना आकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि इसकी पत्नी उर्मिला राठिया (उम्र 45 वर्ष) सुबह करीब 09.00 बजे लगभग 30 किलो डोरी (महुआ बीज) का तेल निकलवाने बजरमुडा के अमरनायक के तेल मिल गई थी दोपहर लगभग 13 बजे तेल मिल पडोसी गांव सरईटोला की महिला चन्द्रवती तथा सरईडीपा के संतोष चौहान इसके घर जाकर बताये कि मशीन को संतोष प्रजा चला रहा था तेल पेराई हो चुका था, महिलाएं मशीन घर से निकलने वाले थे तभी घुमते हुए मशीन के एक्सल में उर्मिला का साडी फंस गया और उर्मिला उसमें फंस कर कई बार पटका गई पूरा कपडा साडी ब्लाउज पेटी कोट एक्सल में फंस गया है उर्मिला को काफी अंदरूनी चोंटे लगी है मशीन के पास ही मृत हालत में पडी है, तब उनके साथ जाकर देखा मर्ग इंटिमेशन कायम कर थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी.बंजारे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्‍ट मार्टम कराये तथा गवाहों का कथन लिये जांच में पाया गया कि आपरेटर संतोष प्रजा द्वारा मशीनरी सामान के देखरेख में उपेक्षा करने से चलते मशीन के एक्सल के पास सुरक्षा घेरा नहीं रहने के कारण उर्मिला (म़ृतिका) का साडी फंस गया जिसमें घुमते हुये कई बार जमीन में पटका गई, अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई जो अपराध धारा 287, 304ए ताहि का घटित होना पाये जाने से आरोपी संतोष प्रजा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button