रक्तदान सेवा समिति ने किया ज़रूरतमंद विद्यार्थीयों को शिक्षण सामग्री वितरण

आप की आवाज
*रक्तदान सेवा समिति ने किया ज़रूरतमंद विद्यार्थीयों को शिक्षण सामग्री वितरण*
* समिति ने मा.स.गो.शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय, सरायपाली में किया छात्रों को कॉपी, पेन अन्य सामग्री वितरण
*सदस्यों ने शिक्षा एवं रक्तदान को लेकर किया जागरूक
सरायपाली. रक्तदान की दिशा में पिछले 9 वर्षों से कार्यरत संस्था रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरायपाली के छात्र-छात्राओं को समिति के द्वारा कॉपी, किताब पेन अन्य शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया, आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष मुस्तफीज आलम ने कहा कि रक्तदान सेवा समिति पिछले 9 वर्षों से रक्तदान के साथ-साथ शिक्षा, वृक्षारोपण एवं अन्य सामाजिक कार्यों के लिये छात्र-छात्राओं सहित आमजनों को जागरूक करने का कार्य कर रही है, इसी क्रम में आज छात्रों को शिक्षा सामग्री एवं कुछ छात्रों के वार्षिक शिक्षण शुल्क प्रदान कर उन्हें उत्साहित किया जा रहा है। उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रधान के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र – छात्राओं को रक्तदान से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई एवं अपने स्तर पर परिवार एवं आस-पास के लोंगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने कहा, साथ ही जिस किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता हो उन्हें समिति संचालकों के मोबाईल नंबर पर सूचना देने की बात कही, समिति के सदस्य एवं महासमुंद पुलिस विभाग में पदस्थ सोमेन्द्र सिंग जगत ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने एवं विषयवस्तु के चयन कर अपने रूचि अनुसार क्षेत्र के लिये अभी से मानसिक रूप तैयारी रखने की बात कही, वहीं सरल शब्दों में कानून की जानकारी देकर पुलिस और प्रशासन के कार्य से अवगत करवाया, समिति के वरिष्ठ सदस्य उत्तम कठार ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति के द्वारा पिछले 9 वर्षों में 85000 ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध करवाने की जानकारी दी एवं किसी भी आपात स्थिति में किसी की जान रक्त की कमी से न जाये इस हेतु समिति के द्वारा सोशल मिडिया में किये जा रहें ऑनलाईन ब्लड कॉल सेंटर के विषय में जानकारी दी, शिक्षा के क्षेत्र में रक्तदान सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सहदेव प्रधान ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाने के लिये समिति धन्यवाद के पात्र है एवं शाला परिवार समस्य पदाधिकारियों सहित समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, व्याख्याता पूर्णानंद पाणिग्राही ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति का कार्य क्षेत्र के लिये गौरव का विषय है इस प्रकार के कार्य निरंतर करते रहने का निवेदन किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीश सुरजाल, रितेश साहू, लोकेश सिंह, भोजराज बारीक, पदमन पटेल, पंकज मेश्राम, नवीन साहू, पवन सिदार, सुरेश साव, झनक मिरी, वरुण सिदार, उमेश सिदार, नवीन मालाकार, आकश राजपुत, अतुल प्रधान, मुस्तकिम खान, सुनील सागर, शरद प्रधान, विनोद रात्रे, गोवर्धन भोई, आरती साहू, ममता साहू, गौरी साहू, मनीषा मांझी, आमनी भास्कर तोमर, मोहन यादव, हेमनाथ सिदार, ओमप्रकाश बघेल, भेष कुमार नायक, पुरूषोत्तम यादव, संदीप भोई, सुमन मानिकपुरी, जितेन्द्र कुमार, निराकार, गोकुल बेहरा, सोमेन्द्र सिंग जगत, ब्रजेश बाघ, उमेश साहू, देव यादव समिति के सदस्य एवं समस्त स्कूल के स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button