पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुचे पीव्ही 110–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–26.8.22

पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुचे पीव्ही 110–

पखांजूर–
ग्राम विकास पल्ली में आज पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुचे पीव्ही 110 जहा 14 अगस्त को एक ही परिवार के 3 मासूम बच्चे के साथ माता पिता का हुई थी दीवार गिरने से मौत।
घटित दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त एवं पूर्व सांसद ने कहा कि बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना पर घोटाले किए गए हैं जिसका आज दुखद परिणाम देखने को मिल रहा है।इसकी जांच करवाई जाएगी पूर्व सांसद पूर्व पूर्व मंत्री विक्रम उसेण्डी ने इसका घोर विरोध किया कि आज यदि इस गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास मिलता तो ये परिवार बच जाता ।ग्रामीणों ने विक्रम उसेण्डी को अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा की ग्राम विकास पल्ली में माताओं को विधवा पेंशन भी नहीं मिलता है जिस की जांच के लिए ग्रामीणों द्वारा गुहार लगाई गई जिस पर उसेण्डी ने करवाई करने का अस्वाशन ग्रामीणों को दिया एवं दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए शासन से अपील की जाएगी।उसेण्डी ने लगातार हृदय विदारक घटना को प्राथमिकता देकर न्याय दिलाने के लिए हमेशा से लगे हुए थे।पीव्ही 110 गांव में पहुचकर ग्रामीणों के समस्या से रूबरू हुए और ग्रामीणों के साथ देने का वादा भी किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष असीम राय,पखांजूर मंडल के महामंत्री राजेश नायर,उपाध्यक्ष श्यामू तिवारी, मानदेय मंडल के अध्यक्ष रतन हालदार,मान्य मंडल के महामंत्री अजीत हालदार, जिला किसान मोर्चा के जिला महामंत्री स्वपन तरफदार, सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा, जिला पंचायत सदस्य सुनीता मंडल एवं पखांजूर के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच कर वहां घटित दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button