आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत वहीं चार व्यक्ति घायल, तत्काल घायलों की उपचार जारी

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 2.09.2022 को ग्राम पण्डरापाठ में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने वाले मरीजो को प्राथ०स्वा०केन्द्र पण्डरापाठ में तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया है ।

दिनांक 2.09.2022 को जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के ग्राम पण्डरापाठ में आकाशीय बिजली गिरने से 4 व्यक्ति चपेट में आये है जिसमें सबसे पहले लक्ष्मी उम्र 18 वर्ष निवासी पण्डरापाठ, प्राथ०स्वा०केन्द्र पण्डरापाठ पहुची उसी समय अस्पताल में उपस्थित स्टाफ नर्स अनुज खलखो के द्वारा तत्काल प्रारम्भिक उपचार में दर्द का इंजेक्शन एवं एंटीबायोटिक लगाया गया।

इसके पश्चात् ड्रेसर जुहरू राम भगत एवं स्टाफ नर्स मुमताज तिर्की आहत के घर जाकर 3 मरीजों का इलाज किये तत्पश्चात् उन्हें अस्पताल लाकर दर्द एवं एंटीबायोटिक का इंजेक्शन दिया गया है। अनुमानित समय शाम 6.30 बजे बगीचा से एम्बुलेंस पण्डरापाठ अस्तपाल पहुची। एम्बुलेंस में सभी मरीजों को सामु०स्वा०केन्द्र बगीचा रिफर किया गया। एम्बुलेंस वाहन में स्टाफ नर्स भी मरीजों को बगीचा लेकर आया।

मरीजों के इलाज एवं रिफर की कार्यवाही सेक्टर प्रभारी द्वारा किया गया है। अनुमानित समय शाम 5.45 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सूचना दिये जाने पर तत्काल एम्बुलेंस वाहन प्राथ०स्वा०केन्द्र पण्डरापाठ हेतु भेजा गया एवं उसी एम्बुलेंस वाहन से बिजली से पिड़ित 4 व्यक्तियों को समय शाम 7.20 बजे सामु०स्वा०केन्द्र बगीचा में भर्ती कराया गया है। मरीजों का उपचार जारी है एवं सभी की स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button