
*श्री गणेश उत्सव समिति शीतलापारा रजनकटा मे भव्य मूर्ति स्थापना।
गरियाबंद भूपेन्द्र गोस्वामी आपकीआवाज
पांडुका। श्री गणेश उत्सव समिति शितलापारा मे युवाओ द्वारा श्री गणेश की स्थापना कर धूम धाम से पूजा कर सुख समृध की कामना कर रहे है।युवाओ मे गणपति पूजा को लेकर गजब का रोमांच दिखा रहा है और शीतलापारा मे स्टेज मे कलरफुल लाइटिंग के साथ भव्य शोभा बढ़ा रही है। अंचल मे पुर जोर से धूम धाम के साथ गनपति जी की पूजा अर्चना हो रही है। श्री गणेश उत्सव समिति के सदस्य लक्ष्मीकांत , चेतन, उमा, द्रोण, टिकेश्वर, कुंदन, हिमांशु, सुखसागर, लालू भार्गव, चुरामणि, मुरारी, पुष्कर, प्रेमचंद, पिंटू, चित्रा, बबलू, फगेश्वर, आदि सदस्य शामिल है।