सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में जीवनदीप समिति की बैठक हुई आयोजित

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में जीवनदीप समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुन्तला साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रही। बैठक में विभिन्न प्रकार के मरीजों के सुविधा के लिए एजेंडा तैयार किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पार्किग, समतलीकरण एवं अन्य जन सुविधाओं का प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मुद्दो पर चर्चा किया और व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कही। लवन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जनवरी 2022 से अब तक ओपीडी की संख्या 5978 तथा 1216 मरीज भर्ती हुए। वहीं मेंटल मरीज की संख्या 225 रही। एवं प्रसव 199 तथा आपातकालीन 311, डेंटल के 735 मरीज पहुंचे थे। नेत्र संबंधित समस्या के लिए 787, लैब जांच 7874 एक्सरे 69 आयुष्मान भारत क्लैम 1192 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में सुविधा दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार पे्रमी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत पहली बार हिस्सा लिया था। जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र लवन को 74 अंक दिया गया था। जिसमें राज्य स्तर से जारी किये गये सूची में 72.7 प्रतिशत अंको के साथ कायाकल्प योजना अन्तर्गत सम्मानित हुए। डाॅ. पे्रमी ने बताया कि आने वाले वर्ष में कायाकल्प में प्रथम स्थान प्राप्त करने का संकल्प लिया। इस दौरान शकुन्तला साहू, परमेश्वर यदु, देवीलाल बार्वे, प्रताप डहरिया, मृत्युजंय वर्मा, अभिषेक पाण्डेय, विनोद अनंत, कांति मनहरे, अजय बार्वे, गोपी साहू, दानीराम साहू, ओमप्रकाश प्रभुवा, बनवारी बार्वे, श्यामू विश्वकर्मा, सुनील डहरिया, मनोज जायसवाल, रामाधारा पैकरा, रामेश्वर साहू, राजेश साहू, हिस्साराम पैकरा, प्राचार्य हरिशंकर जोशी, तहसीलदार कुनाल पाण्डेय, सीएमओ प्रणव प्रधान, दुर्गेश सिंह बंजारे नेत्र सहायक अधिकारी, राकेश वर्मा एवं अन्य स्टाॅफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button