1 अक्टूबर तक चलेगा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप,जिला अस्पताल में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ उद्घाटन,रक्तदान कर बचाएं लोगों की जान:सीएमएचओ डॉ. केसरी

आप की आवाज
*1 अक्टूबर तक चलेगा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप*
*जिला अस्पताल में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ उद्घाटन*
*रक्तदान कर बचाएं लोगों की जान:सीएमएचओ डॉ. केसरी*
रायगढ़ 17 सितंबर, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग कई कार्यक्रम चला रहा है। जिनमें से एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप है इसका उद्घाटन शनिवार को जिला अस्पताल में हुआ। यह कैंप 1 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें लोग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे रक्तदान कर सकते हैं।
*विदित हो कि जिला चिकित्सालय में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को 500 रुपये औऱ बाहरी मरीजों को 1,000 रूपये प्रति यूनिट की दर से रक्त मुहैया कराई जाती है। ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं हो इसलिए समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।

उद्घाटन के मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने कहा: “समय के साथ लोगों में रक्तदान करने की प्रवृत्ति बढ़ी है। अभी भी रक्त के अभाव में इलाज प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए स्वस्थ्य व्यक्ति आगे आएं और रक्तदान करें, इससे लोगों की जान बचती है। जिला चिकित्सालय में रक्तदान के लिए मेगा कैंप लगाया गया है।“

मेगा बल्ड डोनेशन कैंप की प्रभारी डॉ. नेहा गोयल (एमडी, पैथोलॉजी) ने बताया: ”रायगढ़ जिले में थैलीसीमिया-सिकलसेल के कई मरीज हैं इन्हें खून की हमेशा जरूरत रहती है और यह रक्तदाताओं के कारण ही पूरी हो पाती है। मरीजों को खून की कमी न हो और इलाज बाधित न हो इस कारण हम ब्लड डोनेशन कैंप लगाते हैं। जिला अस्पताल होने के कारण यहां गरीब लोग अधिक आते हैं और उन्हें सही समय पर ब्लड मुहैया कराने की जिम्मेदारी हमारी होती है। 17 के बाद 1 अक्टूबर को मेगा कैंप लगेगा क्योंकि उस दिन राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस है। इस बीच हर दिन जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप लगा रहेगा।“

*दुनिया का सबसे बड़ा दान रक्तदान*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनएन केसरी ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा, “ रक्तदान के कई फायदे हैं। हर तीन महीने में रक्तदान कर सकते हैं। इससे ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल मेंटेन रहता है। रक्त की एक बूंद लोगों की जान बचा लेती है। रक्तदान का महत्व हमको तब समझ में आता है जब हमारे किसी करीबी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है और जब हम उपलब्ध नहीं करा पाते हैं,  इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा आगे आकर रक्तदान में भाग लेना चाहिए ताकि जरूरत के समय रक्त उपलब्ध हो सके। रक्तदान के प्रति मन में बैठी हुए गलत धारणाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर भी दूर किया जा सकता है। रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है जो जीवन बचाता है।“
*कौन कर सकता है रक्तदान*
रक्तदान करने के लिए रक्तदाता की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो। शारीरिक रूप से सेहतमंद होना भी जरूरी है। खून में हीमोग्लोबिन का स्तर 12.5 जी/डीएल या इससे ऊपर होनी चाहिए। रक्तदान करने के 24 घंटे पहले शराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन नही किया गया हो। रक्तदान करने वाले व्यक्ति को ब्लड प्रेशर, कैंसर, एड्स जैसी बीमारी नही होनी चाहिए। एक सेहतमंद व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button