*नृत्यकला स्पर्धा में राजधानी रायपुर की बच्चियों ने लहराया परचम:-
आप की आवाज रायपुर
भिलाई।राजधानी रायपुर की दो बेटियों को नृत्यार्थी कलाक्षेत्रम भिलाई द्वारा सेक्टर 2 के अय्यपा मंदिर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कत्थक गुरु तरुण शर्मा के नेतृत्व में आरना श्रीवास्तव तथा ओजल श्रीवास्तव को वरिष्ठ एकल कथक श्रेणी पुरस्कार समारोह 2022,उत्सव श्रेणी में आरना श्रीवास्तव को नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय पुरस्कार तथा ओजल श्रीवास्तव को जूनियर एकल कथक में तीसरे पुरस्कार से नवाजा गया।
वहीं सुरभि मिश्रा को प्रथम पुरुस्कार राष्ट्रीय गोपी कृष्ण पुरस्कार एवं नृत्य निष्ठा उत्सव पुरस्कार मिला। भूमि बनवासी को नृत्य निष्ठा पुरस्कार मिला।
नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय पुरस्कार में जूनियर कैटेगरी में संगीता कला मंदिर रायपुर की कत्थक गुरु संगीता कापसे के नेतृत्व में निष्ठा बनवासी ने जूनियर सोलो सेमी क्लासिकल श्रेणी में नटवर गोपी कृष्ण का तीसरा पुरुस्कार मिला। इसे नृत्यर्थी कलाक्षेत्रम के डायरेक्टर रथिस बाबू, डायरेक्टर संध्या मनोज, चीफ़ पेट्रोन मी. वीके मोहम्मद द्वारा प्रदान किया गया।
रायपुर के राधास्वामी नगर में निवासरत आरना श्रीवास्तव तथा ओजल श्रीवास्तव शहर के जानेमाने समाज सेवक आशीष श्रीवास्तव की सुपुत्री हैं जिन्होंने रायपुर शहर का नाम नृत्य स्पर्धा में पुरस्कार प्राप्त कर रायपुर शहर का मान बढ़ाया है।