
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*मुख्य सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा, बना परेशानी का सबब, हादसे का शिकार हो रहे लोग
*कलेक्टर के फरमान के बावजूद अधिकारी बरत रहे लापरवाही, किसान नेता ने आंदोलन की दी चेतावनी
*गाय गौठन में नहीं सड़क पे
किसान और जनता परेशान
बेमेतरा= मुख्य सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा आम जनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं । मवेशियों से टकराने की वजह से कई लोगों की जान चली गई है । किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि इन सब के मद्देनजर बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने सड़कों से मवेशियों के जमावड़ा को हटाने को लेकर जिम्मेदारी तय की थी । *जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों के लिए सीएमओ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी । कोताही बरते जाने की स्थिति में संबंधितो पर कार्रवाई की बात कही गई थी, लेकिन कलेक्टर के फरमान के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है । मवेशियों का जमावड़ा सड़कों पर बना हुआ है । लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं ।
*कलेक्टर का फरमान सिर्फ कागजों तक सीमित
*किसान नेता के अनुसार कलेक्टर का फरमान सिर्फ कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है । इसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी है । सरकार की ओर से पशुपालकों को आर्थिक मदद देने के साथ ऐसी व्यवस्था बनाए जाने की जरूरत है । जहां मवेशियों के दूध नहीं देने की स्थिति में उनके पालन पोषण के लिए पशुपालकों को पैसों की कमी न होने पाए । ताकि पालक मवेशियों को खुले में छोड़ने को मजबूर नहीं होंगे ।
*किसान नेता ने आंदोलन की दी चेतावनी
*किसान नेता के अनुसार गोबर खरीदी की योजना सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है । 90 से 95% गांवों में गोबर खरीदी नहीं हो रही है । उन्होंने सरकार से गोबर व गोमुत्र खरीदी की माकूल व्यवस्था बनाए जाने का आग्रह किया है । सरकार ने फसलों की सुरक्षा व किसानों का आय बढ़ाने और सड़कों पर घूम रहे मवेशियों से होने वाले हादसों को रोकने के उद्देश्य से रोका छेका अभियान की शुरुआत की थी किंतु नगर पालिका व आसपास के क्षेत्रों में यह अभियान फेल है । राज्य सरकार के दावे धरातल पर वास्तविकता से कोसों परे है । किसान नेता ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है ।
