मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील तमनार पुलिस

*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील दिखी तमनार पुलिस*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार थाना पुलिस का एक बार फिर संवेदनशील चेहरा सामने आया है। थाना तमनार का अंतिम गांव हमीरपुर जो छत्तीसगढ़-ओड़िशा बार्डर पर स्थित है, वहां के रहवासी आज थाना प्रभारी तमनार को सूचना दिये कि एक युवती उम्र करीब 25-30 साल की करीब डेढ़ महीने से गांव में अकेली पागलों की तरह घूम रही है, गांववाले खाने को दे देते हैं, गांव ही भटकती रहती है, अपना और घरवालों का नाम, पता नहीं बता रही है। थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी. पी. बंजारे हमराह आरक्षक कमलेश राठिया, महिला आरक्षक संगीता के साथ रवाना होकर ग्राम हमीरपुर पहुंचे। गांव की मितानीन एवं प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा कर युवती की जानकारी लिये और युवती से स्वयं पूछताछ किये। युवती की अवस्था को देखकर उसकी सुरक्षा और ईलाज के लिये थाना प्रभारी द्वारा तत्काल विधिवत घरघोड़ा न्यायालय को प्रतिवेदन प्रेषित कर उपचार के लिये निवेदन किया गया, माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त होते ही देर शाम थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ को विक्षिप्त युवती को शासकीय मनोरोग चिकित्सालय बिलासपुर सेंद्री में भर्ती कराने रवाना किया गया है हमीरपुर के ग्रामवासी तमनार पुलिस के इस कार्य की काफी प्रशंसा कर रहे हैं ।
न्यायालय से आदेश जारी कराकर स्टाफ के साथ विक्षिप्त युवती को भिजवाये बिलासपुर के सेंद्री अस्पताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button