
सरकार मस्त आम जनता त्रस्त
रायगढ़ :– प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने आरंग के ढाबा संचालक द्वारा कांग्रेस पार्षद के रिश्तेदार एवम पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस की चार सालो की सत्ता के दौरान बीस हजार से ज्यादा लोग आत्महत्या के लिए मजबूर हुए हैं । आरंग के ढाबा संचालक को कांग्रेसी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की वजह से आत्महत्या किए जाने का एक और पाप कांग्रेस सरकार के सर पर चढ़ गया है । बिलासपुर में कांग्रेसियों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता ने खुदकुशी की थी और सुसाइड नोट में कांग्रेसी नेताओं के नाम भी लिखे थे । अब आरंग के ढाबा संचालक ने चखना सेंटर चलाने वालों का नाम लिखकर आत्महत्या की है । सोसाइट नोट में कांग्रेसी पार्षद द्वारा पुलिस के जरिए प्रताड़ित करने की बात सामने आई है ।
प्रदेश भाजपा ओपी चौधरी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में जनता के साथ इस तरह का उत्पीड़न भयावह है । कांग्रेसियों की प्रताड़ना से परेशान होकर उनसे पीछा छुड़ाने आम जनता जान देने के लिए विवश है । कांग्रेस सरकार के दौरान यह कैसा जंगल राज है ? प्रताड़ना से तंग आकर आम जनता जान देने के लिए विवश है । सरकार ने इस तरह की घटनाओं के लिए अपराधी तत्वों को खुली छूट दी हुई है । कांग्रेसी नेता शराब एवं उससे जुड़े धंधों में पार्षद से लेकर ऊपर के नेताओ की धौस दिखाकर लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं । पुलिस भी सत्ता से जुड़े रसूखदार नेताओ के इशारों पर निरहि जनता को फर्जी मामलो में फंसाकर नाहक ही परेशान कर रही है । प्रदेश में आम जनता का जीवन सुरक्षित नहीं है । चार सालो में सभी तरफ गुंडाराज कायम हो गया है । सरकार ऐसी घटनाओं पर आंख मूंदे बैठी है ।














