पीडीएस दुकान में हुए राशन चोरी के संबंध में हुआ खुलासा –

दिनांक 27/11/2022 की रात ग्राम सुरेशपुर में हुए 79 बोरी चावल,16 बोरी चना एवम 09 बोरी शक्कर को अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के शटर को तोड़ कर ले जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी श्री डी रविशंकर के निर्देशानुसार एएसपी श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्री हरीश पाटिल मार्गदर्शन में थाना पत्थलगांव को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम चिकनीपानी निवासी धरमसाय नागवंशी के घर चना और शक्कर के बोरे रखे गए हैं। थाना पत्थलगांव और बागबहार की संयुक्त पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के घर दबिश दी और उससे प्राप्त चने और शक्कर की बोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया। तब आरोपी धरमस्साय नागवंशी ने बताया कि उसने 79 बोरी चावल चिकनीपनी के ही अनाज व्यवसायी कैलाश अग्रवाल को 40000रुपयों में बेचा है। पुलिस टीम ने कैलाश अग्रवाल के दुकान में दबिश दी और कैलाश अग्रवाल के निशानदेही पर उसके गोदाम से 79 बोरी चावल जब्त किया। दोनो आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तब आरोपी धरमसाय नागवंशी ने बताया कि। जोराडोल छुटकीपारा निवासी मो हफिज ने धरमसाय से संपर्क करके सुरेशपुर के पीडीएस दुकान में चोरी करने की योजना बनाई थी। इसके लिए धरमसाय के पिकअप वाहन और हफिज के कार का इस्तेमाल किया गया। दिनांक 26 और 27 नवंबर की दरम्यानी रात आरोपी धरमसाय, हफीज, और उसके अन्य साथी मिलकर पीडीएस दुकान सुरेशपुर पहुंचे और उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के राशन में से 79 बोरी चावल को आरोपी धरमसाय ने कैलाश अग्रवाल को 40000 में बेचा। बिक्री रकम(40000) और 08 बोरी शक्कर को हफीज को दिया। धरमसाय स्वयं के पास 16 बोरी चना और 01बोरी शक्कर को रखकर पुनः बेचने और उससे मिले पैसे को अपने हिस्से के रूप में रखने की फिराक में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button