
मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 10 से 15 दिसंबर के मध्य …. 9 सेक्टरों के 91 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 45000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जावेंगी
जशपुरनगर 05 दिसम्बर 2022/छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा मेगा प्लेसमेंट कैम्प का जिला रायपुर में 10 से 15 दिसम्बर के मध्य आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 9 सेक्टरों के 91 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 45000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जावेंगी।
जशपुर जिले के इच्छुक आवेदक https://forms.gle/qw8z6hKboDAbRYWs7 लिंक पर जाके अपना पंजीयन करा सकते है। रोजगार सेवा के विभागीय वेबसाइट ी http://www.cgemployment.gov.in पर भी पंजीयन हेतु गुगल फॉर्म का लिंक उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय जशपुर के 7763220498 तथा सहायक संचालक कौशल विकास 7697584747 के मोबाइल नंबर पर पर संपर्क कर सकते है। मेगा प्लेसमेंट कैंप के आयोजित तिथि तथा समय की जानकारी आपके द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर में पृथक से दी जावेगी।