जशपुर जिला जेल से फरार दो बंदी, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ललित,पर हत्या का आरोप है। यह मामला,अभी न्यायालय में विचाराधीन है। ललित के साथ जेल से फरार हुआ एक और आरोपी कपिल भगत,अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। 5 दिसम्बर की तड़के सुबह लगभग 5 बजे,जेल की दीवार फांद कर,दो विचाराधीन बंदी भाग निकले थे।

जशपुरनगर। जिला जेल से फरार हुए दो बंदी में से एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व जिला जेल की दीवार फांद कर फरार हुआ आरोपित ललित राम की तलाश में जशपुर पुलिस जुटी हुई थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस,नाका बंदी के साथ सम्भावित स्थानों पर नजर रखी हुई थी। मंगलवार को तुमला पुलिस को सूचना मिली कि फरार बंदी ललित राम,बाबू साजबहार में छिपा हुआ है। सूचना पर तुमला पुलिस ने इस गांव में छापा मारकर,उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ललित,पर हत्या का आरोप है। यह मामला,अभी न्यायालय में विचाराधीन है। ललित के साथ जेल से फरार हुआ एक और आरोपी कपिल भगत,अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी डी रविशंकर के मार्ग दर्शन में पुलिस, अभियान में जुटी हुई है। जानकारी के लिए बता दें 5 दिसम्बर की तड़के सुबह लगभग 5 बजे,जेल की दीवार फांद कर,दो विचाराधीन बंदी भाग निकले थे। घटना के बार,सायरन से पूरा शहर दहल गया था। सूचना पर,आला पुलिस अधिकारी एसपी डी रविशंकर,एएसपी उमेश कश्यप,एसडीओपी आरएस परिहार जेल का निरीक्षण कर,मामले की जांच शुरू की थी। घटना के बाद,जिला जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है।

2008 में हुई थी बड़ी घटना
जानकारी के लिए बता दें जिला जेल से इससे पहले 2008 में 7 कैदी फरार हुए थे। इसके बाद,न्यायालय परिसर में निर्मित बैरक की दीवार में सुराख कर,बंदियों की भागने की घटना भी हुई थी। हर घटना के बाद,सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया जाता रहा है। लेकिन,इन सभी सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा कर,बंदी जेल से भाग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button