जर्जर स्कूली भवनों की वजह से नौनिहालों के जीवन में खतरा :

सरकार का खजाना खाली मासूम बच्चों के जीवन में बढ़ा खतरा

रायगढ़ :- जर्जर स्कूली भवनों के जीर्णोधार हेतु भूपेश सरकार के बजट कमी होने का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा भूपेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समुचित ध्यान नहीं दे रही है बजट की कमी की वजह से बच्चे खस्ताहाल भवनों में पढ़ने के लिए विवश है l भूपेश सरकार के दौरान बदहाल होती शिक्षा व्यवस्था का उल्लेख करते हुए जिला भाजपा नेता ने कहा बहुत से स्कूलों में लाइब्रेरी व लैब निर्माण हेतु आवश्यक राशि नही है l स्कूली परीक्षाएं नजदीक होने का हवाला देते हुए कहा लैब व लाइब्रेरी नही होने की वजह से छात्रों की परेशानी बढ़ रही है जिले में सौ से अधिक हाई स्कूल एवम ढाई सौ से अधिक हायर सेकेंडरी स्कूल है सरकारी जांच एजेंसी के जानकारी के अनुसार सौ से अधिक भवन जर्जर व बदहाल हो चुके है
दो साल पहले डेढ़ दर्जन स्कूलों में लैब प्रयोगशाला लाइब्रेरी हेतु दो करोड़ दो लाख का बजट आबंटित किया गया था लेकिन भुगतान के अभाव में सबंधित एजेंसी ने कार्य रोक दिया l उमेश अग्रवाल ने भूपेश सरकार के विकास के दावे के कागजी बताते हुए कहा बहुत से ऐसे स्कूल है जिनका जिर्णोधार हो चुका लेकिन भुगतान के अभाव में ठेकेदार भवन हैंडओवर नही कर रहे है जिसकी वजह से बच्चे खुले में पढ़ने के लिए विवश है पिछले छह महीनों से शिक्षा विभाग झोली फैलाए बजट की भीख मांग रहा है l सरकार के उदासीन रवैए की वजह से बजट आवंटन का काम अटका पड़ा है l निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी एवम आईएएस द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान रोक दिया गया है l जिसकी वजह से भवन हैंड ओवर नहीं हो सके l इस वजह से ग्रामीण इलाके में पढ़ने वाले बच्चों को जर्जर स्कूलों में पढ़ने के लिए विवश होना पढ़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button