शहर के सुखसमृद्धि के लिए तृतीय वर्ष भी निकाली जाएगी भव्य साई पालकी यात्रा साईं दीवानों द्वारा



12 जनवरी को होगी शोभायात्रा महाआरती व महा भंडारा का आयोजन उर्दना साईं मंदिर परिसर पर
साईं दीवानों ने कहा की करने कराने वाला तो बाबा है
साईं भक्त साईं दीवाना छत्तीसगढ़ी गायक नितिन दुबे का महाआरती पश्चात साईं संध्या में रंगारंग कार्यक्रम

रायगढ़। शहर में हमेशा अनेक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम तो होते ही रहते है लेकिन विगत 3 वर्षों से साई दीवाने समिती के द्वारा नए साल के पहले महीने के गुरुवार में भव्य साई पालकी का आयोजन किया जाता है । यह साई पालकी यात्रा का उद्देश्य यह है कि शहर एवं जिले की सुख समृद्धि बनी रहे एवं समस्त शहरवासियों की मनोकामना एवं साई बाबा की कृपा दृष्टि बने रहे । इस वर्ष भी साई दीवानों द्वारा ऐतिहासिक एवं भव्य साई पालकी यात्रा की तैयारियां जोरो से कर रहे है । बताया जा रहा है कि इस वर्ष की साई पालकी काफी ज्यादा भव्य रहेगी । समिति के सदस्य गण बताते हैं कि जब भी वे शिर्डी बाबा के दरबार जाते थे तब वहां साईं पालकी को देखकर उनका मान भाव विभोर हो जाता था उसी तर्ज पर उन्होंने सपना सजाया कि रायगढ़ में भी भव्य साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस बार साईं पालकी में बाजा गाजा, ढोल नगाड़ा ,कर्मा धुमाल साईं बाबा व हनुमान जी की झांकियों के साथ पालकी निकाली जाएगी साथ ही छत्तीसगढ़ी गायक साईं भक्त नितिन दुबे का कार्यक्रम भी साईं संध्या दरबार के नाम से उर्दना साईं मंदिर परिसर पर संध्या 6:00 बजे रखा गया है सुबह 11:00 बजे से बुजी भवन चौक साईं मंदिर से स्टेशन रोड,गांधी प्रतिमा, गोपी टॉकीज से मंदिर चौक, सुभाष चौक, गद्दी चौक, पैलेस रोड, चांदनी चौक, गांजा चौक, हंडी चौक,गौशाला चौक, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक, ढिमरापुर चौक होते हुए पूरा शहर भ्रमण करते हुए 6:00 बजे तक साईं पालकी साईं मंदिर परिसर उर्दना में पहुंचकर महाआरती और महा भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा सभी साईं भक्त, सभी समाज से निवेदन हे कि साईं पालकी यात्रा में शामिल होकर साईं पालकी यात्रा को सफल बनावे व जरूर पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। सभी साईं दीवानों ने अंत में कहा कि करने कराने वाला तो बाबा है सबका मालिक एक है। साईं पालकी में शामिल होकर पुण्य का भागीदारी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button