
सचिव केशव प्रसाद पटेल को कुडूमकेला पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया गया।
कलेक्टर के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ ने किया पदस्थ।
घरघोड़ा ।। घरघोड़ा पंचायत अंतर्गत कुडूमकेला पंचायत में शासकीय वृत के राशि आहरण व वितरण प्रणाली की शिकायत पर दो सचिव के उपर कार्रवाई की मांग किया गया था। गंभीरता को भांपते हुए जिला पंचायत सीईओ ने तत्कालीन सचिव का स्थांतरण कर जांच के आदेश दिए थे। घरघोड़ा जनपद का सबसे बड़ा पंचायत होने के कारण सचिवों की पहली पसंद बनी रहती है, तत्कालीन सचिव गोपाल ठाकुर व केशव पटेल के कार्यकाल की जांच करने टीम गठित किया गया था, लंबे समय के जांच उपरांत केशव पटेल को पुनः कुडूमकेला सचिव का प्रभार सौंपा गया है, जिसके यह मायने निकाले जा रहे हैं कि केशव पटेल के उपर लगे आरोप निराधार थे, वह शासकीय वृत की राशि का आहरण व वितरण सही था। पंचायत सरपंच व प्रतिनिधियों ने भी सचिव केशव पटेल का साथ भरपूर दिया जिसके कारण आज उन्हें पुनः कुडूमकेला सचिव बनाया गया है, सरपंच द्वारा सचिव केशव पटेल को निर्दोष होने का दावा किया जा रहा था तथा पुर्व सचिव पर कार्रवाई की मांग भी निरंतर किया है।