इन दो राशियों के लिए आज है बेहद शुभ दिन, सब होगा मंगल ही मंगल

मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन जीवन में सुनहरे पल लेकर आने वाला है. बुद्धि कौशल से किया गया काम संपन्न होगा. अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए घर के सदस्यों के साथ बैठ कर चर्चा करेंगे. सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम करने वालों के लिए दिन अच्छा है. पारिवारिक वातावारण अनुकूल रहेगा.

वृषभ (Taurus): गणेशजी कहते हैं कि आज कुछ आदतों में सुधार लाने से आपका दिन बेहतर होगा. पुराने निवेशों से मिली धनराशि से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बन जाएगी. युवाओं का दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. प्रभु की आराधना में मन लगेगा. गृहस्थ जीवन में प्यार और समझदारी के साथ रोमांस भी रहेगा.

मिथुन (Gemini): गणेशजी कहते हैं कि आज दिन की शुरुआत में थोड़ी सुस्ती रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपके प्रयासों को पहचान मिलेगी. फाइनेंस से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. थोक कारोबारियों को इस समय अधिक मात्रा में माल डंप नहीं करना चाहिए.

कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं कि आज लोगों को उनके विचार प्रकट करने से ना रोकें. अपनी गुणवत्ता में लगातार बढ़ोतरी के प्रयास जारी रखें. साहित्यकरों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. समय का पूरा सदुपयोग करें और खराब संगत से बचें. युवा वर्ग माता-पिता की बातों का पालन करें.

सिंह (Leo): गणेशजी कहते हैं कि आज आपके सितारे बुलंद रहने वाले हैं. आय में बढ़ोतरी होने से आपकी आर्थिक स्थिति संभल जाएगी. आकस्मिक कार्य आने से निर्धारित योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है. आप अपने जीवनसाथी को कोई गिफ्ट देने का वादा कर सकते हैं.

कन्या (Virgo): गणेशजी कहते हैं कि आप घरवालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. उपहार और सम्मान का लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने टारगेट पर फोकस करना होगा. आर्थिक तंगी से बचने के लिए फिजूलखर्ची पर रोक लगानी होगी. टकराव की स्थिति आपके लिए हितकर नहीं होगी.

तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि आज व्यवसाय में पिछले कार्यों को निपटाने के लिए समय उत्तम है. आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिससे आपको लाभ होगा. अचल संपत्ति(real estate) खरीदने का प्लान बना सकते हैं. विवाहित जीवन में मधुरता बनी रहेगी.

वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हैं कि आज अपने आप को किसी नए परिवर्तन के लिए तैयार रखें. कामकाज में थोड़ा परिपक्वता(maturity) और गंभीरता दिखाएं. काम काज में वृद्धि के आसार हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार की आशंका है. करियर से जुड़ी समस्या दूर होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button