कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का वार्ड नं 12 चिमनी भठ्ठा में हुआ भव्य शुभारंभ…

कोरबा । वार्ड नं 12 चिमनी भठ्ठा शारदा विहार में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा वाचक ने शनिवार को श्रद्धालुओं को गोकर्ण प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम में वार्डवासियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

चिमनी भठ्ठा पर 18 से 26 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा से पूर्व शनिवार को चिमनी भठ्ठा से टी.पी.नगर होते हुए शारदा मुडा़दाई मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। और पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत सिरली से आए कथा वाचक पं. उत्तम मित्रा जी ने गोकर्ण प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान रूपी दीपक प्रत्येक व्यक्ति में विराजमान है, जो भगवत कथा के ज्ञान के श्रवण से प्राप्त होती है। कहा कि भगवान श्री कृष्ण से अंतिम समय उद्धव ने प्रश्न किया कि प्रभु आप इस संसार से जा रहे है, अब भक्तगण आपका दर्शन कैसे करेंगे। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि भक्त मेरा दर्शन मेरे नाम, मेरे धाम, मेरे ग्रंथ में कर सकते है। कार्यक्रम में राम कुमार राठौर श्रीमति यशोदा राठौर,सुरेश निसाद,रेखा राठौर, छेदी लाल राठौर, छूल बाई राठौर, कान्ति राठौर, ममता गुप्ता, अंजली गुप्ता, रन्जु गुप्ता, वनिता सिंह,रुकमणी शुक्ला, मधुरी शर्मा, प्रिया वैष्णव, अशोक गिरी,जितेन्द्र राठौर, विक्की वैष्णव,संतोष गुप्ता, शांति लाल, नगमत लाल नागे,कौशल्या नागे,जुगनू गुप्ता, गौतम यादव एंवम् बडे़़ बुजुर्गों,महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button