कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहक का इंतजार करते आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296

गरियाबंद : मामला थाना छुरा का है जहां दिनांक 04.03.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जयपाल सेन द्वारा अपने घर के सामने ग्राम रानीपरतेवा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी जयपाल सेन के घर के सामने विधिवत् रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही दौरान आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में मामला पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम प्र०आर० धनुष राम निषाद, प्र०आर० उमेश शांडिल्य, आरक्षक ललित नेताम, महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव, आरक्षक टिकेश्वर यादव, सहायक आरक्षक माखन सोनवानी, सैनिक जीवराखन ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button