ग्राम कोटवारों की थाना प्रभारी चक्रधरनगर लिये मीटिंग, 41 गांव के कोटवार मीटिंग में शामिल होने आये थाने…..

*रायगढ़* । कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों की वर्चुअल क्राइम मीटिंग लिया गया था जिसमें उन्होंने थाना प्रभारियों को कोटवारों को निरंतर थाने में उपस्थिति देने तथा कोटवारों से गांव की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी लेने निर्देशित किया गया था, निर्देर्शों के अनुपालन में आज दिनांक 16.04.2023 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में सूचना देकर ग्राम कोटवारों के साथ थाने में बैठक आहूत किया गया । बैठक में 41 ग्राम के कोटवार सम्मिलित हुए, कुछ कोटवार व्यक्तिगत कारणों से जिले से बाहर होने से मीटिंग में उपस्थित नहीं हो पाये । थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित आये कोटवारों को मीटिंग लेने का प्रयोजन बताते हुये, उन्हें निरंतर थाना में उपस्थिति के लिये बताया गया । टीआई प्रशांत राव अहेर के द्वारा कोटवारों से कहा गया कि पुलिस और ग्राम कोटवार तथा गांव के प्रमुख व्यक्ति के बीच आपसी संबंध अच्छे हो तो गांव के कई छोटी-बड़ी समस्याओं का सामाधान किया जा सकता है, वरिष्ठ कार्यालयों तक गांव की समस्या पहुंचाई जा सकती है । थाना प्रभारी द्वारा कोटवारों को उनके बीट पुलिसकर्मी और थाने से निरंतर संपर्क में रहने बताया गया तथा पुलिस-कोटवार ह्वाट्सएप ग्रुप में भी कोई भी आवश्यक जानकारी हो तो शेयर करने प्रेरित किये । थाना प्रभारी ने गांव में चोरी, मारपीट, दुर्घटना, या अन्य किसी भी प्रकार के अपराधों की तुरंत से तुरंत सूचना देना व पुलिस के साथ ग्रामों की सुरक्षा व्यवस्था में मदद करने कहा गया । साथ ही उन्हें गांव में बाहर से आने वाले मुसाफिरों, घूमन्तु प्रकृति के लोगों का डिटेल रखने हेतु कहा गया। इस बैठक से ग्राम कोटवारों में अपने काम के प्रति नया उत्साह देखने को मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button