बस्तर और सरगुजा संभाग के स्कूलों में शिक्षकों के 12,489 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेशभर के लगभग चार लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. पहले दिन शनिवार को शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है. इसके लिए प्रदेश में 527 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.शिक्षक के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा की जा रही है ,परीक्षा के लिए प्रदेश के 30 जिला मुख्यालय में केन्द्र बनाए गए हैं सुबह के पाली में शिक्षक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली में सहायक शिक्षक के अभ्यर्थी ने परीक्षा दी।अभियर्थियों से सवाल प्रशन पत्र में आए प्रश्नों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने छत्तीसगढ़ व्यापम कज इस परीक्षा को काफी टफ बताया ,जिमसे सामान्य ज्ञान और गणित से प्रश्नो का लेवल सामान्य से काफी कठिन रहा ।
-किरण सुरगे,अभ्यर्थी
छबि लाल श्रीवास, अभ्यर्थी
के सी कछवाहा, प्रिंसिपल ,के एम टी,कॉलेज
व्याख्याता ट्राइबल एवं एजुकेशन के पदों के लिए 11 एवं 12 जून को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें वाणिज्य विषय की परीक्षा 11 जून रविवार को सुबह की पाली में तथा गणित के परीक्षार्थियों की परीक्षा दोपहर की पाली में होगी. 12 जून को सुबह की पाली में भौतिक विषय के लिए परीक्षा आयोजित होगी. इन सभी विषयों के लिए लगभग चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. सहायक शिक्षक के लिए 1 लाख 83 हज़ार और शिक्षक के लिए 1,53,000 तथा व्याख्याता के लिए 50 हज़ार अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा है.