




रायगढ़ की आबादी जैसे-जैसे बढ़ रही है यहां पर सुविधाओं की मांग भी बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए निगम ने जिंदल के सामने सुझाव रखकर शहर के मुख्य स्थानों में 3 पिक टॉयलेट बनाने की मांग की थी, जिस मांग को जेएसपीएल फाउंडेशन ने जायज मानते हुए उसे पूर्ण करने की तैयारी शुरू कर दी है। उसी के तहत रायगढ़ के तीन जगहों में पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा, जिसका निरीक्षण करने जिंदल के ईडी स्वयं कार्यस्थल पर पहुंचे।
शहर में काफी लंबे समय से पिंक टॉयलेट मतलब महिलाओं के लिए आरक्षित टॉयलेट की मांग उठ रही थी, जिसे देखते हुए महापौर के निवेदन पर कार्य की जिम्मेदारी जिंदल को सौंपी गई थी, जिस पर जिंदल ने अपना ध्यान आकर्षित करते हुए प्राथमिकता देते हुए शहर के प्रमुख तीन स्थानों पर चार लाख प्रति टॉयलेट की लागत से निर्माण कार्य करवाना शुरू कर दिया है ,रायगढ़ की आबादी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, बाहर से भी कई लोग यहां आ रहे हैं, ऐसे में मूलभूत सुविधाओं का होना अति आवश्यक हो जाता है। जिसे देखते हुए शहर की सरकार ने तीन टॉयलेट बनाने की मंशा जाहिर की थी, जिसके अंतर्गत रायगढ़ के गोपी टॉकीज के समीप, स्टेशन के पास और बोईरदादर चौक में दुर्गा मंदिर के पास पिंक टॉयलेट बनाए जा रहे हैं, टॉयलेट में बिजली, पानी और देखरेख की जिम्मेदारी निगम की होगी तो वही ,निर्माण का सारा खर्च जे एस पी फाउंडेशन उठाने जा रहा है।




