रायगढ़ : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से उड़ान भरेंगे और जिंदल एयरपोर्ट पर 2:30 से 2: 45 बजे आने की मिल रही है। उसके बाद वह प्राइवेट प्लेन से कोड़ातराई तरफ पहुंचेंगे जहां सबसे पहले एनटीपीसी रेलवे के अलवा अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे और कई कार्यक्रमों का शिलान्यास भी करेंगे और कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे जिसके बाद विशाल जनसभा का संबोधित करेंगे जिसमें एक लाख लोगों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है कार्यक्रम के समापन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तरफ से चाक चौबध व्यवस्था की गई है यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता
खबर यह भी आ रही है कि जिंदल एयरपोर्ट से कोड़ा तराई आने जाने में किसी प्रकार कोई परेशानी आती है तो पुलिस के द्वारा सड़क मार्ग से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाने और ले जाने की सुविधा किया है।