
महादेव घाट छठ पुजा समिती खर्रा घाट सर्किट हाउस मे विगत 15 वर्ष से घाट पर साफ सफाई ,लाइटिंग एवम छठ् पुजा का विशेष प्रसाद ठेकुवा प्रसाद ,फल ,चाय और दूध इत्यादी की व्यवस्था करती रही है इस वर्ष 17/11/2023 शुक्रवार नहाय खाय से प्रारंभ हो कर 20/11/2023 सोमवार प्रातः काल अर्घ एवम पारण से संपन्न होगी दिन प्रति दिन श्रद्धालुओ की संख्या बढती जा रही है उसके मद्दे नजर आगामी महापर्व को लेकर आज प्रथम बैठक रखी ग्ई समिती के बैठक का मुख्य उदेश्य यह छठ् घाट पर आगंतुक श्रद्धालु को किसी भी तरह की असुबिधा का सामना न करना पड़े । समिती के पदाधिकारीयों एवम सदस्यों की बैठक होटल पुष्पक मे संपन्न हुई
समिती सदस्य धनविजय सिंह डब्बु ने सबसे पहले नगर निगम, का आभार व्यक्त करते हुए कहा की घाट पर हर वर्ष हमे स्वयं के खर्च से काफी साफ सफाई करनी पडती थी लेकिन अब नगर निगम के मार्गदर्शन मे उपयुक्त साफ सफाई हो जाती है । जन सहयोग से पुजा सम्पन्न होती है जिसमे किसी श्रद्धालु को किसी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े जिसपर विस्तृत चर्चा का मुख्य केंद्र बिंदु था समिती आपकी आवाज के माध्यम से नगर के समस्त वर्तियों से निवेदन करता हैं की नगर वासी महापर्व पर घाट पर पहुंच कर पुजा में सम्मलित हों।
बैठक मे मुख्य रुप से मनोज सिंह प्रदुम्मन सिंह,राजीव साह शेखर जी अरुण सिंह जी,आनंद सिंह जी ,चितरंजन सिंह,विजय सिंह जी,धर्मेंद्र उपाध्याय जी,श्याम नारायण गिरी जी एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।