अब बिगड़ेगा बेलतरा का समीकरण त्रिलोक समर्थको ने पार्टी घोषित प्रत्यासी को बाहरी करार कर दिया

त्रिलोक श्रीवास लड़ सकते है निर्दलीय चुनाव

बिलासपुर //बेलतरह —-:बेलतरह विधान सभा बिलासपुर जिला की महत्वपूर्ण सीट में से एक है महत्वपूर्ण होने के कई कारण है .एक तो ये क्षेत्र बिलासपुर शहर विधान सभा सटा हुवा जिस कारण से शहर की राजनीती में विशेष दखल रखता है निगम चुनाव में क्षेत्र विधान सभा से बड़ा हो जाता है इस कारण से शहर और ग्रामीण राजनीती अक्सर टकराती है.दूसरा जो महत्वपूर्ण कारण है की कोई भी राजनितिक दल इस विधान सभा को ब्राह्मण बाहुल क्षेत्र समझते हुए प्रत्याशी का चयन करते है मतलब की या तो प्रत्यासी ब्राह्मण हो या ब्राह्मणो के पसंद का हो जैसे की पिछली बार हुआ बीजेपी से रजनीश सिंह ने सिटिंग विधायक बद्रीधर दिवान के समर्थन से जित हासिल किया किन्तु इस बार दोनों बड़े दल कुछ अलग प्रैक्टिकल करने के फेर में है जिसका सीधा उदाहरण कांग्रेस प्रत्यासी से नजर आरहा है किन्तु क्षेत्र के लोकप्रिय नेता त्रिलोक श्रीवास ने हजारों समर्थकों के साथ बैठक किया बेलतरा में बाहरी प्रत्याशी को कांग्रेस टिकट मिलने पर क्षेत्रवासियों में जबरदस्त नाराजगी है , कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं उनकी धर्मपत्नी को बेलतरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों और क्षेत्रवासियों में जबरदस्त गुस्सा और नाराजगी है, आज लोकप्रिय और सक्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया, और वर्तमान परिस्थितियों पर कार्यकर्ताओं का विचार मांगा, जिस पर उपस्थित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ,मोहल्ले और नगर निगम के वार्ड के हजारों जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों ,कर्मचारी संगठनों ,युवा- महिला और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्रीय और सक्रिय जीतने वाले प्रत्याशी के रूप में श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को चुनाव लड़ने हेतु अपना राय प्रकट किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोकचंद श्रीवास ने कहा कि पांचवीं बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है, कांग्रेस पार्टी ने तय किया था, कि जीतने वाले उम्मीदवार स्थानीय और सर्वे के आधार पर टिकट दिया जाएगा, जो व्यक्ति क्षेत्र का है ही नहीं, और जिसका सर्वे में कहीं दूर-दूर तक नाम नहीं है ,उन्हें टिकट दिया गया है ,किसी भी क्षेत्रीय व्यक्ति को टिकट दिया जाता तो वह और उनके पूरे समर्थक उसका समर्थन करते ,परंतु यदि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति को लाकर थोप दिया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में नाराजगी है एवं असंतोष व्याप्त है, उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लेंगे और जन भावनाओं के अनुरूप हो सकता है वह चुनाव मैदान में भी चुनाव लड़े, अभी त्रिलोक श्रीवास् ने अंतिम फैसला नहीं लिया है ,उन्होंने कहा कि शीघ्र दो-चार दिन के अंतर्गत और चिंतन मनन कर अपने निर्णय सार्वजनिक कर दिया जाएगा इस अवसर पर अल्प समय में 3000 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित होकर त्रिलोक श्रीवास की जमीनी ताकत का अहसास कराए हैं, जिससे कांग्रेस में भारी खलबली मची हुई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button