*राजस्व रिकार्ड में कूट रचित कर दुसरे के जमीन को दुसरे के नाम दिखाकर 6 लाख रूपये का धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
**आप की आवाज 9425523689**
बेमेतरा= प्रार्थिया श्रीमती जागृति सिंह राजपूत उम्र 34 साल निवासी करमतरा थाना दाढी जिला बेमेतरा द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जांच एवं दस्तावेजो के आधार पर प्रार्थिया को आरोपी मुरली मनोहर सिंह राजपूत निवासी कोबिया बेमेतरा के द्वारा उसे आवासीय भूमि ग्राम कोबिया प.ह.न. 35, खसरा न. 174/15 रकबा 1600 वर्गफीट का भू स्वामी बसंत साहू को होना बताकर उक्त भूमि का बी 1 नक्शा दिया जिसमें भू स्वामी का नाम बसंत साहू लेख है तथा बसंत साहू का आधारकार्ड नं.दिखाया। जिससे प्रार्थी विश्वास कर उक्त भूमि को क्रय करने हेतु 22,88,000 रूपये में आरोपी द्वारा बसंत साहू के नाम का इकरारनामा कर नोटरी कराकर सौदा कर प्रार्थिया ने अपने चेक 6,00,000 रूपये आरोपी को दिया है बाद में उक्त जमीन के संबंध में प्रार्थिया द्वारा पटवारी से पता करने पर बसंत साहू के नाम का कोई भी भूमि कोबिया में किसी भी खसरे में नही होना बताया है *उक्त शिकायत आवेदन के जांच दौरान ग्राम कोबिया प.ह.नं. 35, खसरा नं. 174/15 रकबा 0.0140 हे./ 1540 के स्वामी के संबंध में जानकारी तहसील कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त हुआ है जिसमें उक्त भूमि का स्वामी नीतिश कुमार पांडे निवासी बेमेतरा होना लेख है प्रार्थीया एवं गवाहो के कथन एवं तहसील कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी पर संपूर्ण जांच पर आरोपी मुरली मनोहर सिंह राजपूत द्वारा ग्राम कोबिया तहसील बेमेतरा प.ह.नं. 35, खसरा न. 174/15 रकबा 0.0140 हे./ 1540 के बी1 पी11 एवं खसरा नक्शा के राजस्व रिकार्ड में कुटरचित दस्तावेज तैयार कर भू स्वामी नीतीश कुमार पांडे के स्थान पर बसंत साहू निवासी चन्द्रखुरी लेख कर उक्त भूमि को प्रार्थिया के पास बेचने का सौदा कर 06 लाख रूपये प्राप्त कर धोखाधडी करना पाया गया है आरोपी मुरली मनोहर सिंह राजपूत द्वारा धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को कूट रचना कारित कर धोखाधडी करने वाले आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
*** प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी मुरली मनोहर सिंह राजपूत ऊर्फ वतन पिता झारन सिंह राजपूत उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं. 10 रायपुर रोड कोबिया बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से दिनांक 08.11.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
**बेमेतरा जिले में अगर जांच किया जाए तो इस प्रकार के फोर्जरी प्रकरण सामने आ सकते हैं जिसमें पटवारी की मिली भगत से अंजाम देते हैं**
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, महिला आरक्षक बालमती नायक, महिला आरक्षक रामबती नेताम,आरक्षक चुरावन पाल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।