Raigarh News: वृद्ध महिला को हाथी ने पटका महिला की मौके पर हुई मौत..
Raigarh News: तमनार l रविवार सुबह 5 बजे पत्थलगांव वन परिक्षेत्र ग्राम पंचायत पंडरीपानी के जंगलपारा में आज सुबह एक वृद्ध महिला की हाथी ने पटक पटक कर मार डाला l जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 5 बजे ग्राम पंचायत पंडरीपानी निवासी पार्वती बाई कोरवा उम्र 70 साल अपने घर से शौच करने निकली ही थी और घर से कुछ कुछ दूर जाने के बाद जंगल की ओर से अचानक हाथी ने हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई l
ग्रामीणों की सुचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थीं और तात्कालिक सहायता रासी 25000 रूपए मृतक के परिजनों को दिया गया l
Also Read: Raigarh News : अघोर गुरु पीठ बनोरा के नेत्र जांच शिविर में मिला 132 मरीजों को निः शुल्क जांच का लाभ
मृतक के पुत्र अजीत राम कोरवा ने बताया कि पीछले दो हप्तो से यहां 7 हाथियों का दल इस छोटे से घने जंगल के बिच बिचरन कर रहे हैं और साम होते ही हाथी उत्पात मचाते हैं l
अजित राम कोरवा ने बताया कि मेरे परिवार में तीन सदस्य रहते थे जिसमे अजित राम और उसकी मां जोकि उसकी मृत्यु हो गई है और एक अजित राम का एक लड़का है जो वह भी दिमाग से कमजोर है और ओ सभी गरीब परिवार में आते हैं l
Raigarh News : अजित राम ने बताया कि वह जंगल किनारे कच्चा घर में रहते हैं और पीछले एक साल में उसके घर को हाथियों ने 7 बार तोड़ा l