न्यूज़
अंतर्राज्य सिरिन कप क्रिकेट प्रतियोगिता सेसन 2 का फाइनल मुकाबला कल
निरज साहू…सूरजपुर
सूरजपुर – बरकेला खेल मैदान पर खेले जा रहे दूसरा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उदयपुर डाडगॉव बनाम खडगावा बॉयज के मध्य खेला जाएगा शुक्रवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए सेमीफाइनल मैच में उदयपुर डाडगॉव ने एन एस सी पोड़ी को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था ।
ज्ञात हो कि विजेता टीम को 2 लाख उपविजेता टीम को 1 लाख सहित बेस्ट बोलर,बेस्ट,फिल्डर, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज सहित कई पुरुस्कार वितरण किया जाएगा।