
प्रधान पाठक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा संपूर्ण नेवता भोजन का आयोजन
प्रधान पाठक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा संपूर्ण नेवता भोजन का आयोजन
बेमेतरा =22 मार्च 2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लोलेसरा में प्रधान पाठक एवं समस्त स्टाफ और मध्यान भोजन समूह संचालक जीवराखन साहू द्वारा संयुक्त रूप से संपूर्ण नेवता भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें समोसा,जलेबी,पुड़ी, चावल,दाल,दो सब्जी,अचार,पापड़ सलाद,वितरण किया गया एवं बहल राम वर्मा के द्वारा बच्चों को केला वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लोलेसरा के सरपंच उपसरपंच संकुल समन्वयक शत्रुघ्न साहू शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बसंत साहू संकुल प्रभारी एच के बंछोर, प्रधान पाठक रमेश कुमार तिवारी एवं कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं घनश्याम कुमार साहू,श्रीमती ममता वर्मा, ललित कुमार साहू,श्रीमती गीता त्रिपाठी, प्रमोद कुमार शर्मा,श्रीमती रश्मि उपाध्याय,श्रीमती कीर्ति चौसरे,श्रीमती उषा सोनीप्राथमिक शाला लोलेसरा के प्रधान पाठक एवं प्राथमिक शाला बैजी के प्रधान पाठक वर्मा जी अन्य शाला के शिक्षक चेतन वर्मा अब्दुल खान एवं समिति के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

