शांति समिति की बैठक में मोहर्रम पर्व सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय

बिलासपुर:- जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। एडीएम श्री आरए कुरूवंशी ने शहर की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप सदभावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। बैठक में पुलिस विभाग को मोहर्रम पर्व के दिन ताजिया एवं विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, नगर निगम को ताजिया एवं विसर्जन स्थल की साफ-सफाई के साथ लाईट एवं पेयजल की व्यवस्था करने के साथ विद्युत विभाग को सुचारू बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग को पर्व के दौरान आपातकालीन चिकित्सा की तैयारी साथ सतर्क रहने को कहा गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री उमेश कुमार कश्यप, सिटी एसपी श्रीमती पूजा कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस दुबे, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची कुमार, शांति समिति के सदस्य श्री हबीब मेमन, श्री इरसाद अली, श्री फिरोज कुरैशी सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।