पुरानी रंजिश के चलते 70 वर्षीय बुर्जुग की हत्या,टंगिया से गर्दन में वारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार


बेमेतरा =19 अगस्त 2024 को सूचनाकर्ता राजेन्द्र निषाद ग्राम कठिया ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज प्रातः 07 बजे के लगभग ग्राम कठिया के गांधी चौक के पास रामाधार निषाद ने आशाराम निषाद के गर्दन में टंगिया से प्राणघातक वारकर हत्या कर दिया है। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी रामाधार निषाद के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अपराध सदर धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त सुचना  पर  थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं सायबर सेल व सिनआफ क्राईम युनिट और डॉग स्क्वाड टीम द्वारा मौके पर पहुचकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
*प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी रामाधार निषाद पिता बनाउ निषाद उम्र 50 साल साकिन कठिया थाना व जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पता चला कि मृतक और आरोपी दोनो पडोसी है कि आरोपी रामाधार 5 से 6 साल से तबियत खराब रहता था मृतक आशाराम निषाद को जादु-टोना करते हो कहकर शंका करते थे बीच-बीच में इसी बात को लेकर आपस में दोनों लडाई झगडा करते थे और इसी बात को लेकर आपस में पुरानी रंजिश रखते थे कि आज दिनांक 19.08.2024 को सुबह करीबन 07 बजे मृतक आशाराम निषाद डबरी तलाब के तरफ से आ रहा था इसी बीच आरोपी रामाधार निषाद अपने सायकल में टंगिया लेकर जा रहा था कि गांधी चौक कठिया के पास आरोपी रामाधार निषाद ने *मृतक आशाराम निषाद पिता झुलूराम निषाद उम्र 50 साल साकिन कठिया के गर्दन में टंगिया से प्राणघातक वार कर हत्या किया।* घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्त किया गया।   
    *आरोपी रामाधार निषाद पिता बनाउ निषाद उम्र 50 साल साकिन कठिया थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार का अग्रिम वैधनिक कार्यवाही की जा रही है।*
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बेमेतरा  मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि जितेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक छत्रपाल डहरिया, सायबर सेल टीम प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, आरक्षक मोती जायसवाल एवं आरक्षक शिव सेन, राहुल यादव व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button