पुलिस द्वारा कुल 06 गुम इंसान को किया गया दस्तयाब, नाबालिग बालिका को भी दस्तयाब किया गया…

 

🔻*इस माह अक्टूबर में कुल 55 गुम इंसान को किया जा चुका है बरामद* 

 

 कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि गुम इंसान की दस्तयाबी के लिये तत्काल कार्यवाही करे। 

 

पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशों के पालन हेतु दिनांक 23/10/2024 को कुल 06 गुम इंसान को दस्तयाब किया गया। जिसमे थाना उरगा से 2 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब किया गया और थाना कटघोरा, चौकी सीएसईबी, थाना कोतवाली और थाना रामपुर से 01-01 गुम इंसान/बालिका को दस्तयाब किया गया।

 

ज्ञात हो कि नाबालिको के गुम होने के मामले को अति संवेदनशील और गंभीर मामला माना जाता है , अतः प्रत्येक मामले में नाबालिक का अपहरण होने की दृष्टिकोण से देखा जाकर तत्काल अपहरण के धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया जाता है । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक मामले में विशेष टीम का गठन कर बरामदगी हेतु तत्काल प्रयास किया जाता है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य की मदद से गुम इंसान को बरामद करने का प्रयास करती है। इसी के अंतर्गत इस माह अक्टूबर अभी तक कुल 55 गुम इंसान को बरामद करने में सफलता मिली है जिसमे 15 पुरुष, 23 महिला, 04 बालक एवं 13 बालिकाएं हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button