
रायगढ़ ब्रेकिंग : 2 दर्जन हाथियों का दल जंगल में बने बांध में स्नान करते हुए आया ड्रोन वीडियो में
रायगढ़ /धमजयगढ़ : धरमजयगढ़ वन मंडल केअमापली लैलूंगा वनपरिक्षेत्र क्षेत्र का है वीडियो,
हाथियों के इस दल में 5 बच्चे भी शामिल हैं, 17 मादा और 7 नर हाथी हैशामिल,
शुक्रवार की दोपहर लैलूंगा रेंज के आमापाली बीट में 29 हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का है वीडियो ,
वन विभाग की टीम हाथियों के इस दल पर लगातार निगरानी बनाये हुए है,
धरमजयगढ़ वन मंडल में 109 हाथी रायगढ़ वन मंडल में लगभग45 हाथियों का डाल कर रहा है विचरण,
वन विभाग के अधिकारी जंगलों के रास्ते आवागमन करने वाले लोगों को हाथियों के विचरण क्षेत्र की जानकारी देते हुए उन्हें सावधानी बरतने की कही जा रहा है,