देश विदेश कीन्यूज़

बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के बाद चेता वन विभाग, हाथी प्रबंधन के गुर समझने कर्नाटक, तमिलनाडु जाएंगे अधिकारी

दो बैच में मप्र वन विभाग के अधिकारी दक्षिण के इन दोनों राज्यों में भ्रमण कर वन्य-जीव जंगली हाथी के रहवास, प्रबंधन एवं मानव-वन्य-जीव द्वंद्व के उपायों के संबंध में अध्ययन करेंगे।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में वन्य-जीव जंगली हाथी के रहवास, प्रबंधन एवं मानव-वन्य-जीव द्वंद्व के उपायों के संबंध में अध्ययन करने के लिए वन अधिकारियों का दल कर्नाटक एवं तमिलनाडु जाएगा। मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक वीएन अम्बाडे ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। अम्बाडे ने बताया कि यह अध्ययन दल 30 नवंबर तक अध्ययन करेगा। इस दल द्वारा मानव-हाथी संघर्ष प्रबंधन रणनीतियों, प्रभावी अवरोध, बंदी प्रबंधन, सामुदायिक सहभागिता और एआई के उपयोग विषय पर अध्ययन किया जाएगा।

दो बैच में जाएंगे अधिकारी

वन अधिकारियों के दो बैच इस अध्ययन दौरे पर जाएंगे। इसमें कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य शामिल होंगे। दोनों बैच के लिए एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एल. कृष्णमूर्ति समन्वयक होंगे। प्रथम अध्ययन दल 23 नवंबर तक अध्ययन करेगा। दूसरा दल 25 से 30 नवंबर तक अध्ययन करेगा।
naidunia_image

पहले बैच में ये शामिल

पहले बैच के अध्ययन दल में टीम प्रभारी आईएफएस अमित कुमार दुबे एवं फील्ड डायरेक्टर संजय टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, डीएफओ शहडोल उत्तर, उमरिया, मंडला पश्चिम और सीधी वन संभाग के साथ एक-एक रेंज अधिकारी कान्हा, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, शहडोल उत्तर, उमरिया, मंडला पश्चिम और सीधी वन संभाग, पशु चिकित्सक संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारी शामिल रहेंगे।

दूसरे बैच में ये जाएंगे

वहीं 25 से 30 नवम्बर तक अध्ययन के लिए जाने वाले दूसरे बैच में टीम प्रभारी डॉ. अनुपम सहाय आईएफएस एवं फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में डिप्टी डायरेक्टर संजय टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व बफर, डीएफओ शहडोल दक्षिण, मंडला पूर्व, कटनी, अनूपपुर वन संभाग, एडीजी संजय टाइगर रिजर्व, एसडीओ शहडोल दक्षिण, मण्डला पूर्व, कटनी, अनूपपुर वन संभाग, एक-एक रेंज अधिकारी संजय टाइगर रिजर्व, शहडोल दक्षिण, मंडला पूर्व, कटनी, अनूपपुर वन संभाग और पशु चिकित्सक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व शामिल रहेंगे।
naidunia_image
अम्बाडे ने क्षेत्रीय संचालक, संजय टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व और वन मंडल अधिकारी उत्तर शहडोल, उमरिया, पश्चिम मंडला, पूर्व मंडला, सीधी, दक्षिण शहडोल, कटनी और अनूपपुर वन मंडल को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

एक्शन मोड में वन विभाग

गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद वन विभाग फिलहाल एक्शन मोड में है। इसी सिलसिले में वन विभाग ने वन्य प्राणी क्षेत्रों में गश्त तेज करने और अवैध शिकार करने वालों पर कार्रवाई के लिए ‘ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप’ चलाने का भी फैसला किया है। यह अभियान आगामी 1 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी, 2025 तक चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button