एक साथ हमारे जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वे 4 से 6 दिसंबर तक भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होंगे। यह खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम में जिले से धनंजय यादव (कप्तान), मुकेश लहरे, बजरंग पटेल, राकेश कश्यप, अमित बारेठ का चयन हुआ है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी की ओर से 4 से 6 दिसंबर तक ओल्ड चैंपियन ग्राउंड में दिव्यांग व्हीलचेयर राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया है। इ समें देश भर के 100 से अधिक खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य की टीम भी इस नेशनल टूर्नामेंट में भाग ले रही है । छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिले से खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
धनंजय दो बार शतक लगाकर दिखा चुके हैं अपनी प्रतिभा नवागढ़ ब्लाक के धनंजय दो बार शतक बना चुके हैं। उन्हांेने बताया कि प्रदेश में 2017-18 में दिव्यांग व्हील चेयर टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। कोरोना काल में इस पर रोक लगी है। पर संक्रमण कंट्रोल होने के बाद इसका फिर आयोजन होने लगा है। 2021 में पहली बार टीम का चयन हुआ। धनंजय को नेतृत्व क्षमता को देखते हुए प्रदेश की टीम का कैप्टन चुना गया।